ETV Bharat / bharat

कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस - देशभर में कोरोना से हाहाकार

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:57 PM IST

22:36 April 30

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नबा किशोर दास ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के लिए आपातकालीन आधार पर केंद्र से एक बार में कोविशिल्ड वैक्सीन की 25 लाख खुराक मांगी है. 

22:35 April 30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर घट रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 14वें स्थान पर आ गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी निरंतर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे. बैठक में विभिन्न जिलों से कोर ग्रुप के सदस्य मंत्रीगण और अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

एक दिन में 13 हजार 585 मरीज ठीक हुए

प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 584 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 12400 नए मरीज आए हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत हो गया है.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट

प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 21.1% हो गया है तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 22.4% है। देश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 21% है.

इंदौर में सर्वाधिक नए प्रकरण

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिले में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं. भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980, जबलपुर में 771, रीवा में 345, उज्जैन में 322, रतलाम में 280, सागर में 257, शहडोल में 256 तथा धार में 249 नए कोरोना प्रकरण आए हैं.

पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को अब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल रही है. 29 अप्रैल को प्रदेश को 556.2 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि प्रदेश में 467 एमटी ऑक्सीजन की खपत हुई.

घर में जगह नहीं है तो कोविड केयर सेंटर में जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिन मरीजों के घर पर होम आइसोलेशन की जगह नहीं है, वे कोविड केयर सेंटर में जाएं. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर संचालित हैं, जिनमें कुल 3889 बेड्स तथा 650 ऑक्सीजन बेड्स हैं.

प्रदेश में 57 हजार 741 बेड्स

प्रदेश में कोरोना के उपचार के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कुल 57741 बेड्स हैं, जिनमें से वर्तमान में 40 हजार बेड्स भरे हैं. कुल मरीजों में 71% होम आइसोलेशन में तथा 29% अस्पतालों में हैं.

नई ऑक्सीजन यूनिट लगाने पर अनुदान व सहायता

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि निजी क्षेत्र में नई ऑक्सीजन यूनिट लगाने पर शासन की और से अनुदान व सहायता दी जाएगी. अतः निवेशक मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन यूनिट स्थापित करें.

22:34 April 30

पंजाब में 15 मई तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ा दिया है मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों के मुताबिक दो हफ्तों के लिए कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है इससे पहले 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और समय शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही रखा गया है

22:33 April 30

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामलों की बढ़ती दर ने रिकवरी की दर कम कर दी है. रिकवरी दर 98% से 77% हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3.28 लाख हो गई है.

22:32 April 30

कांग्रेस उम्मीदवार लीला गोविंदराजू की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इलाज के लिए उन्हें बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

22:30 April 30

एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत

फरीदाबाद के फ्रंटियर काॅलोनी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कोरोना की वजह से एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया. दस दिन के अंदर परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. मरने वालों में पति पत्नी और दो बेटे हैं.

वहीं कॉलोनी के लोगों ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आराेप लगाया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने पांच लाख रुपए का बिल बनाया था. ढाई लाख रुपये कॉलोनी के लोगों ने जमा भी किए, बावजूद देरशाम तक अस्पताल शव देने को तैयार नहीं था.

फ्रंटियर कॉलोनी निवासी अजय अरोड़ा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में महिपाल का परिवार रहता था. ये पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया. 23 अप्रैल को महिपाल की कोरोना से मौत हो गई. तीन दिन बाद उनकी पत्नी भारती ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया. इसके बाद इनके दोनों बेटे विपुल और रोहित भी कोरोना की चपेट में आ गए.

विपुल को एनआईटी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चार दिन पहले उसकी मौत हो गई. सबसे छोटा बेटा रोहित को सोहना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया. अजय अरोड़ा का आरोप है कि निजी अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख रुपये का बिल बनाया था. कॉलोनी के लोगों ने मिलकर ढाई लाख रुपये जमा किए बावजूद इसके देर शाम तक शव नहीं दिया गया.

19:36 April 30

निरंजनी अखाड़े के दो संतों का निधन

कोरोना संक्रमित निरंजनी अखाड़े के दो संतों का शुक्रवार को निधन हो गया. संत अजय गिरी (55) का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा. दूसरे संत सोमनाथ (50) हरिद्वार के दूधाधारी बर्फानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली.

दोनों साधुओं के निधन के बाद निरंजनी अखाड़े में शोक की लहर है. बता दें कि इससे पहले निरंजनी अखाड़े के चार संतों का कोरोना के कारण निधन हो चुका है. शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के 50 संतों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

17:57 April 30

वैक्सीन 'नॉट अवेलेबल'

'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड
'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड

बेंगलुरू में कई वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वाक्सीनेशन सेंटर के बाहर 'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड लगा हुआ है. बता दें कि कोरोना वायरस का कहर बढ़चा जा रहा है जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. 

16:36 April 30

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 10 सबसे प्रभावित जिलों से शुरू कर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा.

16:32 April 30

हरियाणा में वीकली लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कुछ जिलों में और सख्ती बरतने का फैसला किया है. सरकार ने प्रदेश के पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है यानी अब शनिवार और रविवार को इन जिलों में पूरी तरह से घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.

ये लॉकडाउन 30 अप्रैल यानी आज रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. नॉन अस्सेंशियल (गैर जरूरी) सामान बेचने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी.

16:05 April 30

'शूटर दादी' का कोरोना से निधन

शूटर दादी
शूटर दादी

'शूटर दादी' के नाम से जानी जाने वाली चंद्रो तोमर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. उन्हें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 26 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

14:03 April 30

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 2480 हो गई. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 100821 हो गई है.

13:41 April 30

न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत

जाने माने न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है. रोहित सरदाना की मौत को लेकर कई पत्रकार ट्वीट कर संवेदना प्रकट कर रहे हैं. रोहित सरदाना काफी लंबे समय से टीवी पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सरदाना ईटीवी नेटवर्क साथ भी काम कर चुके हैं.

12:52 April 30

  • महाराष्ट्र: मुंबई का नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से बंद है। #COVID19 pic.twitter.com/iejWPMSeCj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई का नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से बंद है.

10:40 April 30

सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • दिल्ली: गाजीपुर मार्केट में फलों और सब्जियों की खरीदारी करते समय लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे।

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा है। pic.twitter.com/c1iVSw4DEP

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर मार्केट में फलों और सब्जियों की खरीदारी करते समय लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा है.

10:40 April 30

बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद

  • महाराष्ट्र: मुंबई का बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग लौटकर वापस जा रहे हैं।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''हम बहुत दूर से वैक्सीन के लिए आए हैं लेकिन यहां आए तो बंद है।'' pic.twitter.com/ZemPUeXmBV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई का बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग लौटकर वापस जा रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, हम बहुत दूर से वैक्सीन के लिए आए हैं, लेकिन यहां आए तो बंद है.

10:40 April 30

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू

  • जम्मू-कश्मीर: कोरोना कर्फ्यू की वजह से श्रीनगर में दुकानें बंद रहीं। जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में कल शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है।

    एक व्यक्ति ने कहा,''बहुत सख्त लॉकडाउन है। हम काम पर नहीं जा पा रहे हैं। लॉकडाउन जरूरी है लेकिन मजदूरों को परेशानी हो रही है।'' pic.twitter.com/WJi695SJD1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू की वजह से श्रीनगर में दुकानें बंद रहीं. जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में कल शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. एक व्यक्ति ने कहा, बहुत सख्त लॉकडाउन है. हम काम पर नहीं जा पा रहे हैं. लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन मजदूरों को परेशानी हो रही है.

10:40 April 30

कोरोना की वजह से घाटे का सामना

  • पंजाब: लुधियाना के साइकिल उद्योग को कोरोना की वजह से घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

    साइकिल पार्ट्स मैन्यूफेक्चरिंग के अध्यक्ष ने कहा, ''हम साल में 2 करोड़ साइकिल बनाते हैं, इससे 10 लाख लोग जुड़े हैं। कच्चा माल नहीं आ रहा, ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है। 40-50% मजदूर कम हो गए हैं।'' pic.twitter.com/DRH9BMOtia

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लुधियाना के साइकिल उद्योग को कोरोना की वजह से घाटे का सामना करना पड़ रहा है. साइकिल पार्ट्स मैन्यूफेक्चरिंग के अध्यक्ष ने कहा, हम साल में दो करोड़ साइकिल बनाते हैं, इससे 10 लाख लोग जुड़े हैं. कच्चा माल नहीं आ रहा, ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है. 40-50 प्रतिशत मजदूर कम हो गए हैं.

09:51 April 30

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है.

09:31 April 30

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले

  • India reports 3,86,452 new #COVID19 cases, 3498 deaths and 2,97,540 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,87,62,976
    Total recoveries: 1,53,84,418
    Death toll: 2,08,330
    Active cases: 31,70,228

    Total vaccination: 15,22,45,179 pic.twitter.com/mRsifO2IMP

    — ANI (@ANI) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

09:22 April 30

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:22 April 30

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रहीं और पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी। #COVID19 pic.twitter.com/jovcGSaRYT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रहीं और पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी.

09:22 April 30

  • पंजाब: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लुधियाना के होजरी उद्योग के मजदूर अपने घर जा रहे हैं।

    निटवियर के अध्यक्ष ने बताया, ''लुधियाना में 14-15 हजार इकाईयां हैं जिनमें 4-5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। हमारे 40% मजदूर चले गए हैं। हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की।'' pic.twitter.com/wccvVBrcZ5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लुधियाना के होजरी उद्योग के मजदूर अपने घर जा रहे हैं. निटवियर के अध्यक्ष ने बताया, लुधियाना में 14-15 हजार इकाईयां हैं, जिनमें 4-5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है. हमारे 40 प्रतिशत मजदूर चले गए हैं. हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की.

08:38 April 30

मुंबई के बांद्रा की तस्वीरें

  • महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू हैं। (तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से) pic.twitter.com/PY470yTyqE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू.

08:38 April 30

'जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है'

भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने कहा, जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है. हमने फैसला किया है कि हम 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर देने के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.

08:38 April 30

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से श्रमिक की मौत, 2 घायल

  • पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था। उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था जिसमें विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है: ACP, गोविंद नगर सर्कल, कानपुर https://t.co/yWqQuneTjy pic.twitter.com/Y1RzNsKaN3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए. दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है. 

कानपुर के गोविंद नगर ACP ने कहा, पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था. उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था, जिसमें विस्फोट हुआ. इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है. एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है.

07:28 April 30

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 140 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,019 है, जिसमें 1123 सक्रिय मामले, 4,882 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 14 मौतें शामिल हैं. 

07:28 April 30

  • इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रावधानों के अनुसार 3 वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी: राजस्थान सरकार https://t.co/eGUtcifORL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इसके अंतर्गत 1 करोड़ रुपये का निवेश कर 30 सितंबर तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा. इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रावधानों के अनुसार 3 वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी.

07:28 April 30

'ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं'

  • हमारे यहां 20 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है। ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। हमने 1 करोड़ 25 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है। हमारे पास रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में है: बशीर अहमद खान, जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार #COVID19 pic.twitter.com/NAGOU2fxb6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने कहा, हमारे यहां 20 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है. ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. हमने 1 करोड़ 25 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है. हमारे पास रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में है.

07:28 April 30

'ऑक्सीजन की भी कमी नहीं'

  • हम लगातार कोविड को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु हिमाचल प्रदेश अभी तक तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर स्थिति है। बेड की कमी के कारण किसी मरीज को वापिस नहीं जाना पड़ रहा। ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर pic.twitter.com/GJYjQKAgNW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, हम लगातार कोविड को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु हिमाचल प्रदेश अभी तक तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर स्थिति है. बेड की कमी के कारण किसी मरीज को वापिस नहीं जाना पड़ रहा. ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है.

07:27 April 30

  • संभावनाएं हैं कि 3 मई के आस-पास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी, उस हिसाब से हम टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देंगे। धैर्य रखने की आवश्यकता है, सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #COVID19 https://t.co/oRIDOCv93J

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संभावनाएं हैं कि 3 मई के आस-पास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी, उस हिसाब से हम टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देंगे. धैर्य रखने की आवश्यकता है, सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी.

07:27 April 30

  • भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा: मध्य प्रदेश CM pic.twitter.com/hjlrPEjtZp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी, जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा. जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

07:27 April 30

  • जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। जांच के बाद डॉक्टर की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं, नर्स को भी निलंबित किया गया है: रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार #UttarPradesh pic.twitter.com/nigYcH8EnW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. जांच के बाद डॉक्टर की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं, नर्स को भी निलंबित किया गया है.

07:27 April 30

सरकारी या निजी प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद

हरियाणा सरकार के मुताबिक, प्रदेश में सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, पुस्तकालय, सरकार या निजी प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे. महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी 31 मई तक बंद रहेंगे.

07:22 April 30

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू

  • जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में आज शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है।

    आज जम्मू-कश्मीर में 3,474 नए कोविड मामले और 26 मौतें दर्ज़ की गई हैं। pic.twitter.com/Mg11PnowEk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. जम्मू-कश्मीर में 3,474 नए कोविड मामले और 26 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

07:22 April 30

  • 15 मई तक केंद्र सरकार ने 10 करोड़ डोज़ का भारत बायोटेक से और 2 करोड़ डोज़ का SII से ऑर्डर लगा दिया है। कंपनियों का कहना है कि मई अंतिम सप्ताह में विचार करेंगे कि वैक्सीन मिलेगी या नहीं। सारी चीजों पर भारत सरकार कब्जा कर लेगी तो हमारे पास क्या विकल्प बचेगा: झारखंड स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/QgDdbFkhzw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 15 मई तक केंद्र सरकार ने 10 करोड़ डोज़ का भारत बायोटेक से और 2 करोड़ डोज़ का SII से ऑर्डर लगा दिया है. कंपनियों का कहना है कि मई अंतिम सप्ताह में विचार करेंगे कि वैक्सीन मिलेगी या नहीं. सारी चीजों पर भारत सरकार कब्जा कर लेगी तो हमारे पास क्या विकल्प बचेगा.

07:22 April 30

1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू

  • 1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। मैं लोगों से उत्साहपूर्ण टीकाकरण अभियान से जुड़ने का अनुरोध करता हूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 pic.twitter.com/igUvtugnCj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं. मैं लोगों से उत्साहपूर्ण टीकाकरण अभियान से जुड़ने का अनुरोध करता हूं.

07:22 April 30

'जागरूकता अभियान चलाया जाए'

  • मेरा अनुरोध है कि हर जनपद में आयुष की एक टीम आयुष के नुस्खे के बारे में बताएं। एक जागरूकता अभियान चलाया जाए: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में #COVID19 pic.twitter.com/ECrvpdDDmi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मेरा अनुरोध है कि हर जनपद में आयुष की एक टीम आयुष के नुस्खे के बारे में बताएं. एक जागरूकता अभियान चलाया जाए.

07:22 April 30

'500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता'

  • पहले 500 मरीज भर्ती होते थे उनमें से 30-40 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी। आज कोविड अस्पतालों में 500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में #COVID19 pic.twitter.com/P4X9pL36TT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले 500 मरीज भर्ती होते थे उनमें से 30-40 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी. आज कोविड अस्पतालों में 500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है.

06:22 April 30

'कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं कमलनाथ'

  • कमलनाथ जी अगर कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस नेताओं की एक आदत हो गई है कि वे जहां भाजपा की सरकार है वहां मुख्यमंत्री को दोष देते हैं और जहां कांग्रेस की सरकार है वहां प्रधानमंत्री को दोष देते हैं। ये दोहरापन कैसे चलेगा?: विश्वास सारंग https://t.co/NnJTE0Hzhx

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्वास सारंग ने कहा, कमलनाथ जी अगर कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. कांग्रेस नेताओं की एक आदत हो गई है कि वे जहां भाजपा की सरकार है वहां मुख्यमंत्री को दोष देते हैं और जहां कांग्रेस की सरकार है वहां प्रधानमंत्री को दोष देते हैं. ये दोहरापन कैसे चलेगा?

06:22 April 30

'18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार'

  • 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं। अस्पतालों में भीड़ है इसलिए आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल के भवन में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसकी ट्रेनिंग कल हुई। हमने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर दिया है: विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश के मंत्री pic.twitter.com/dyl7YXsjXf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं. अस्पतालों में भीड़ है इसलिए आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल के भवन में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसकी ट्रेनिंग कल हुई। हमने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर दिया है.

06:22 April 30

  • मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें। केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को। प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/qarGqlxl6X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें. केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को. प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे.

06:22 April 30

'ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो'

  • एक ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं है जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो और शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि सब कुछ है। स्कूल, कॉलेज बंद हो सकते हैं लेकिन राजनीतिक रैलियां बंद नहीं हो सकती है। टेस्टिंग बंद कर दी है: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/21JnaA5fqc

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, एक ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं है जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो और शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि सब कुछ है. स्कूल, कॉलेज बंद हो सकते हैं लेकिन राजनीतिक रैलियां बंद नहीं हो सकती है. टेस्टिंग बंद कर दी है.

06:22 April 30

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

  • सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/dmI5yexMNZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की.

06:22 April 30

कोरोना के कारण बढ़े फलों के दाम

  • उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कोरोना की वजह से आपूर्ति कम होने और मांग बढ़ जाने की वजह से फलों के दाम बढ़ गए हैं।

    एक फल विक्रेता ने बताया, ''कोरोना की वजह से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं इसलिए फलों के दाम बढ़ गए हैं। सेव 120 रुपये किलो था जो अब 200 रुपये किलो हो गया है।'' pic.twitter.com/2ivp4X1lcK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना की वजह से आपूर्ति कम होने और मांग बढ़ जाने की वजह से फलों के दाम बढ़ गए हैं. एक फल विक्रेता ने बताया, कोरोना की वजह से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं इसलिए फलों के दाम बढ़ गए हैं. सेव 120 रुपये किलो था, जो अब 200 रुपये किलो हो गया है.

06:22 April 30

'300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत'

  • हमें प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। 36 मीट्रिक टन उत्पादन करने की हमारी क्षमता है। 105 मीट्रिक टन बाहर से आती है। बाकी ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ से संपर्क किया है: पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू #COVID19 pic.twitter.com/2qcph8VQ7I

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, हमें प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है. 36 मीट्रिक टन उत्पादन करने की हमारी क्षमता है. 105 मीट्रिक टन बाहर से आती है. बाकी ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ से संपर्क किया है. 

06:04 April 30

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.

22:36 April 30

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नबा किशोर दास ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के लिए आपातकालीन आधार पर केंद्र से एक बार में कोविशिल्ड वैक्सीन की 25 लाख खुराक मांगी है. 

22:35 April 30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर घट रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 14वें स्थान पर आ गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी निरंतर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे. बैठक में विभिन्न जिलों से कोर ग्रुप के सदस्य मंत्रीगण और अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

एक दिन में 13 हजार 585 मरीज ठीक हुए

प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 584 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 12400 नए मरीज आए हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत हो गया है.

पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट

प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 21.1% हो गया है तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 22.4% है। देश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 21% है.

इंदौर में सर्वाधिक नए प्रकरण

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिले में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं. भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980, जबलपुर में 771, रीवा में 345, उज्जैन में 322, रतलाम में 280, सागर में 257, शहडोल में 256 तथा धार में 249 नए कोरोना प्रकरण आए हैं.

पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को अब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल रही है. 29 अप्रैल को प्रदेश को 556.2 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि प्रदेश में 467 एमटी ऑक्सीजन की खपत हुई.

घर में जगह नहीं है तो कोविड केयर सेंटर में जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जिन मरीजों के घर पर होम आइसोलेशन की जगह नहीं है, वे कोविड केयर सेंटर में जाएं. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर संचालित हैं, जिनमें कुल 3889 बेड्स तथा 650 ऑक्सीजन बेड्स हैं.

प्रदेश में 57 हजार 741 बेड्स

प्रदेश में कोरोना के उपचार के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कुल 57741 बेड्स हैं, जिनमें से वर्तमान में 40 हजार बेड्स भरे हैं. कुल मरीजों में 71% होम आइसोलेशन में तथा 29% अस्पतालों में हैं.

नई ऑक्सीजन यूनिट लगाने पर अनुदान व सहायता

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि निजी क्षेत्र में नई ऑक्सीजन यूनिट लगाने पर शासन की और से अनुदान व सहायता दी जाएगी. अतः निवेशक मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन यूनिट स्थापित करें.

22:34 April 30

पंजाब में 15 मई तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू

पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू 15 मई तक बढ़ा दिया है मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों के मुताबिक दो हफ्तों के लिए कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है इससे पहले 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था और समय शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही रखा गया है

22:33 April 30

कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामलों की बढ़ती दर ने रिकवरी की दर कम कर दी है. रिकवरी दर 98% से 77% हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3.28 लाख हो गई है.

22:32 April 30

कांग्रेस उम्मीदवार लीला गोविंदराजू की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. इलाज के लिए उन्हें बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

22:30 April 30

एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत

फरीदाबाद के फ्रंटियर काॅलोनी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां कोरोना की वजह से एक हंसता खेलता परिवार बिखर गया. दस दिन के अंदर परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. मरने वालों में पति पत्नी और दो बेटे हैं.

वहीं कॉलोनी के लोगों ने एक निजी अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आराेप लगाया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने पांच लाख रुपए का बिल बनाया था. ढाई लाख रुपये कॉलोनी के लोगों ने जमा भी किए, बावजूद देरशाम तक अस्पताल शव देने को तैयार नहीं था.

फ्रंटियर कॉलोनी निवासी अजय अरोड़ा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में महिपाल का परिवार रहता था. ये पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया. 23 अप्रैल को महिपाल की कोरोना से मौत हो गई. तीन दिन बाद उनकी पत्नी भारती ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया. इसके बाद इनके दोनों बेटे विपुल और रोहित भी कोरोना की चपेट में आ गए.

विपुल को एनआईटी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चार दिन पहले उसकी मौत हो गई. सबसे छोटा बेटा रोहित को सोहना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया. अजय अरोड़ा का आरोप है कि निजी अस्पताल प्रबंधन ने 5 लाख रुपये का बिल बनाया था. कॉलोनी के लोगों ने मिलकर ढाई लाख रुपये जमा किए बावजूद इसके देर शाम तक शव नहीं दिया गया.

19:36 April 30

निरंजनी अखाड़े के दो संतों का निधन

कोरोना संक्रमित निरंजनी अखाड़े के दो संतों का शुक्रवार को निधन हो गया. संत अजय गिरी (55) का ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने दम तोड़ा. दूसरे संत सोमनाथ (50) हरिद्वार के दूधाधारी बर्फानी हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली.

दोनों साधुओं के निधन के बाद निरंजनी अखाड़े में शोक की लहर है. बता दें कि इससे पहले निरंजनी अखाड़े के चार संतों का कोरोना के कारण निधन हो चुका है. शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के 50 संतों का कोरोना सैंपल लिया गया है.

17:57 April 30

वैक्सीन 'नॉट अवेलेबल'

'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड
'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड

बेंगलुरू में कई वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वाक्सीनेशन सेंटर के बाहर 'नॉट अवेलेबल' का बोर्ड लगा हुआ है. बता दें कि कोरोना वायरस का कहर बढ़चा जा रहा है जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. 

16:36 April 30

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 10 सबसे प्रभावित जिलों से शुरू कर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा.

16:32 April 30

हरियाणा में वीकली लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा सरकार ने प्रदेश के कुछ जिलों में और सख्ती बरतने का फैसला किया है. सरकार ने प्रदेश के पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है यानी अब शनिवार और रविवार को इन जिलों में पूरी तरह से घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी.

ये लॉकडाउन 30 अप्रैल यानी आज रात 10 बजे से शुरू हो जाएगा, जोकि सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. नॉन अस्सेंशियल (गैर जरूरी) सामान बेचने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी.

16:05 April 30

'शूटर दादी' का कोरोना से निधन

शूटर दादी
शूटर दादी

'शूटर दादी' के नाम से जानी जाने वाली चंद्रो तोमर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. उन्हें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 26 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

14:03 April 30

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 89 और व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 2480 हो गई. वहीं, प्रदेश में अब इलाजरत मरीजों की संख्या 100821 हो गई है.

13:41 April 30

न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत

जाने माने न्यूज एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गई है. रोहित सरदाना की मौत को लेकर कई पत्रकार ट्वीट कर संवेदना प्रकट कर रहे हैं. रोहित सरदाना काफी लंबे समय से टीवी पत्रकारिता से जुड़े हुए थे. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सरदाना ईटीवी नेटवर्क साथ भी काम कर चुके हैं.

12:52 April 30

  • महाराष्ट्र: मुंबई का नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से बंद है। #COVID19 pic.twitter.com/iejWPMSeCj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई का नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से बंद है.

10:40 April 30

सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • दिल्ली: गाजीपुर मार्केट में फलों और सब्जियों की खरीदारी करते समय लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे।

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा है। pic.twitter.com/c1iVSw4DEP

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाजीपुर मार्केट में फलों और सब्जियों की खरीदारी करते समय लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 3 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा है.

10:40 April 30

बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद

  • महाराष्ट्र: मुंबई का बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग लौटकर वापस जा रहे हैं।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''हम बहुत दूर से वैक्सीन के लिए आए हैं लेकिन यहां आए तो बंद है।'' pic.twitter.com/ZemPUeXmBV

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई का बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर बंद होने की वजह से वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग लौटकर वापस जा रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया, हम बहुत दूर से वैक्सीन के लिए आए हैं, लेकिन यहां आए तो बंद है.

10:40 April 30

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू

  • जम्मू-कश्मीर: कोरोना कर्फ्यू की वजह से श्रीनगर में दुकानें बंद रहीं। जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में कल शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है।

    एक व्यक्ति ने कहा,''बहुत सख्त लॉकडाउन है। हम काम पर नहीं जा पा रहे हैं। लॉकडाउन जरूरी है लेकिन मजदूरों को परेशानी हो रही है।'' pic.twitter.com/WJi695SJD1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू की वजह से श्रीनगर में दुकानें बंद रहीं. जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में कल शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. एक व्यक्ति ने कहा, बहुत सख्त लॉकडाउन है. हम काम पर नहीं जा पा रहे हैं. लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन मजदूरों को परेशानी हो रही है.

10:40 April 30

कोरोना की वजह से घाटे का सामना

  • पंजाब: लुधियाना के साइकिल उद्योग को कोरोना की वजह से घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

    साइकिल पार्ट्स मैन्यूफेक्चरिंग के अध्यक्ष ने कहा, ''हम साल में 2 करोड़ साइकिल बनाते हैं, इससे 10 लाख लोग जुड़े हैं। कच्चा माल नहीं आ रहा, ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है। 40-50% मजदूर कम हो गए हैं।'' pic.twitter.com/DRH9BMOtia

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लुधियाना के साइकिल उद्योग को कोरोना की वजह से घाटे का सामना करना पड़ रहा है. साइकिल पार्ट्स मैन्यूफेक्चरिंग के अध्यक्ष ने कहा, हम साल में दो करोड़ साइकिल बनाते हैं, इससे 10 लाख लोग जुड़े हैं. कच्चा माल नहीं आ रहा, ऑक्सीजन भी नहीं मिल रहा है. 40-50 प्रतिशत मजदूर कम हो गए हैं.

09:51 April 30

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,22,45,179 हो गया है.

09:31 April 30

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले

  • India reports 3,86,452 new #COVID19 cases, 3498 deaths and 2,97,540 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,87,62,976
    Total recoveries: 1,53,84,418
    Death toll: 2,08,330
    Active cases: 31,70,228

    Total vaccination: 15,22,45,179 pic.twitter.com/mRsifO2IMP

    — ANI (@ANI) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

09:22 April 30

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,63,92,086 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,20,107 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:22 April 30

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रहीं और पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी। #COVID19 pic.twitter.com/jovcGSaRYT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रहीं और पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी.

09:22 April 30

  • पंजाब: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लुधियाना के होजरी उद्योग के मजदूर अपने घर जा रहे हैं।

    निटवियर के अध्यक्ष ने बताया, ''लुधियाना में 14-15 हजार इकाईयां हैं जिनमें 4-5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। हमारे 40% मजदूर चले गए हैं। हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की।'' pic.twitter.com/wccvVBrcZ5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लुधियाना के होजरी उद्योग के मजदूर अपने घर जा रहे हैं. निटवियर के अध्यक्ष ने बताया, लुधियाना में 14-15 हजार इकाईयां हैं, जिनमें 4-5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है. हमारे 40 प्रतिशत मजदूर चले गए हैं. हमने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की.

08:38 April 30

मुंबई के बांद्रा की तस्वीरें

  • महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू हैं। (तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से) pic.twitter.com/PY470yTyqE

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू.

08:38 April 30

'जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है'

भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने कहा, जरूरत के इस समय में जापान भारत के साथ खड़ा है. हमने फैसला किया है कि हम 300 ऑक्सीजन जेनरेटर और 300 वेंटिलेटर देने के साथ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.

08:38 April 30

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से श्रमिक की मौत, 2 घायल

  • पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था। उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था जिसमें विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है: ACP, गोविंद नगर सर्कल, कानपुर https://t.co/yWqQuneTjy pic.twitter.com/Y1RzNsKaN3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए. दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है. 

कानपुर के गोविंद नगर ACP ने कहा, पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था. उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था, जिसमें विस्फोट हुआ. इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है. एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है.

07:28 April 30

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 140 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 140 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,019 है, जिसमें 1123 सक्रिय मामले, 4,882 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 14 मौतें शामिल हैं. 

07:28 April 30

  • इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रावधानों के अनुसार 3 वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी: राजस्थान सरकार https://t.co/eGUtcifORL

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्योगों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इसके अंतर्गत 1 करोड़ रुपये का निवेश कर 30 सितंबर तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा. इन उद्यमियों को राजस्थान एमएसएमई एक्ट 2019 के प्रावधानों के अनुसार 3 वर्षों में राज्य सरकार के संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों और निरीक्षणों से छूट प्रदान की जाएगी.

07:28 April 30

'ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं'

  • हमारे यहां 20 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है। ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। हमने 1 करोड़ 25 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है। हमारे पास रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में है: बशीर अहमद खान, जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार #COVID19 pic.twitter.com/NAGOU2fxb6

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद खान ने कहा, हमारे यहां 20 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है. ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. हमने 1 करोड़ 25 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है. हमारे पास रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में है.

07:28 April 30

'ऑक्सीजन की भी कमी नहीं'

  • हम लगातार कोविड को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु हिमाचल प्रदेश अभी तक तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर स्थिति है। बेड की कमी के कारण किसी मरीज को वापिस नहीं जाना पड़ रहा। ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर pic.twitter.com/GJYjQKAgNW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, हम लगातार कोविड को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है परन्तु हिमाचल प्रदेश अभी तक तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर स्थिति है. बेड की कमी के कारण किसी मरीज को वापिस नहीं जाना पड़ रहा. ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है.

07:27 April 30

  • संभावनाएं हैं कि 3 मई के आस-पास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी, उस हिसाब से हम टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देंगे। धैर्य रखने की आवश्यकता है, सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #COVID19 https://t.co/oRIDOCv93J

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, संभावनाएं हैं कि 3 मई के आस-पास हमें वैक्सीन प्राप्त होगी, उस हिसाब से हम टीकाकरण अभियान को अंतिम रूप देंगे. धैर्य रखने की आवश्यकता है, सभी को निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी.

07:27 April 30

  • भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा: मध्य प्रदेश CM pic.twitter.com/hjlrPEjtZp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी, जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा. जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

07:27 April 30

  • जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है। जांच के बाद डॉक्टर की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं, नर्स को भी निलंबित किया गया है: रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार #UttarPradesh pic.twitter.com/nigYcH8EnW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. जांच के बाद डॉक्टर की सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं, नर्स को भी निलंबित किया गया है.

07:27 April 30

सरकारी या निजी प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद

हरियाणा सरकार के मुताबिक, प्रदेश में सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, पुस्तकालय, सरकार या निजी प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे. महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी 31 मई तक बंद रहेंगे.

07:22 April 30

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू

  • जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में आज शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है।

    आज जम्मू-कश्मीर में 3,474 नए कोविड मामले और 26 मौतें दर्ज़ की गई हैं। pic.twitter.com/Mg11PnowEk

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में शाम 7 बजे से 3 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. जम्मू-कश्मीर में 3,474 नए कोविड मामले और 26 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

07:22 April 30

  • 15 मई तक केंद्र सरकार ने 10 करोड़ डोज़ का भारत बायोटेक से और 2 करोड़ डोज़ का SII से ऑर्डर लगा दिया है। कंपनियों का कहना है कि मई अंतिम सप्ताह में विचार करेंगे कि वैक्सीन मिलेगी या नहीं। सारी चीजों पर भारत सरकार कब्जा कर लेगी तो हमारे पास क्या विकल्प बचेगा: झारखंड स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/QgDdbFkhzw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

झारखंड स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 15 मई तक केंद्र सरकार ने 10 करोड़ डोज़ का भारत बायोटेक से और 2 करोड़ डोज़ का SII से ऑर्डर लगा दिया है. कंपनियों का कहना है कि मई अंतिम सप्ताह में विचार करेंगे कि वैक्सीन मिलेगी या नहीं. सारी चीजों पर भारत सरकार कब्जा कर लेगी तो हमारे पास क्या विकल्प बचेगा.

07:22 April 30

1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू

  • 1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं। मैं लोगों से उत्साहपूर्ण टीकाकरण अभियान से जुड़ने का अनुरोध करता हूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 pic.twitter.com/igUvtugnCj

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 1 मई से टीकाकरण का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए हम योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे हैं. मैं लोगों से उत्साहपूर्ण टीकाकरण अभियान से जुड़ने का अनुरोध करता हूं.

07:22 April 30

'जागरूकता अभियान चलाया जाए'

  • मेरा अनुरोध है कि हर जनपद में आयुष की एक टीम आयुष के नुस्खे के बारे में बताएं। एक जागरूकता अभियान चलाया जाए: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में #COVID19 pic.twitter.com/ECrvpdDDmi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मेरा अनुरोध है कि हर जनपद में आयुष की एक टीम आयुष के नुस्खे के बारे में बताएं. एक जागरूकता अभियान चलाया जाए.

07:22 April 30

'500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता'

  • पहले 500 मरीज भर्ती होते थे उनमें से 30-40 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी। आज कोविड अस्पतालों में 500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में #COVID19 pic.twitter.com/P4X9pL36TT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आयुष चिकित्सकों के साथ संवाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले 500 मरीज भर्ती होते थे उनमें से 30-40 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी. आज कोविड अस्पतालों में 500 में से 450 लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है.

06:22 April 30

'कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं कमलनाथ'

  • कमलनाथ जी अगर कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस नेताओं की एक आदत हो गई है कि वे जहां भाजपा की सरकार है वहां मुख्यमंत्री को दोष देते हैं और जहां कांग्रेस की सरकार है वहां प्रधानमंत्री को दोष देते हैं। ये दोहरापन कैसे चलेगा?: विश्वास सारंग https://t.co/NnJTE0Hzhx

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्वास सारंग ने कहा, कमलनाथ जी अगर कोरोना में भी राजनीति कर रहे हैं तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. कांग्रेस नेताओं की एक आदत हो गई है कि वे जहां भाजपा की सरकार है वहां मुख्यमंत्री को दोष देते हैं और जहां कांग्रेस की सरकार है वहां प्रधानमंत्री को दोष देते हैं. ये दोहरापन कैसे चलेगा?

06:22 April 30

'18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार'

  • 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं। अस्पतालों में भीड़ है इसलिए आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल के भवन में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसकी ट्रेनिंग कल हुई। हमने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर दिया है: विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश के मंत्री pic.twitter.com/dyl7YXsjXf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं. अस्पतालों में भीड़ है इसलिए आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल के भवन में वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसकी ट्रेनिंग कल हुई। हमने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज़ का आर्डर दिया है.

06:22 April 30

  • मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें। केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को। प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/qarGqlxl6X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप हेलीकॉप्टर लेकर हर जिले में जाकर लोगों से बात करें. केंद्र राज्य को दोष दे रहे हैं और राज्य केंद्र को. प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि राज्य को दोष दे दिया जाएं तो वे इससे छूट जाएंगे.

06:22 April 30

'ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो'

  • एक ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं है जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो और शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि सब कुछ है। स्कूल, कॉलेज बंद हो सकते हैं लेकिन राजनीतिक रैलियां बंद नहीं हो सकती है। टेस्टिंग बंद कर दी है: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ pic.twitter.com/21JnaA5fqc

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, एक ऐसा अस्पताल पूरे प्रदेश में नहीं है जहां ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन उपलब्ध हो और शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि सब कुछ है. स्कूल, कॉलेज बंद हो सकते हैं लेकिन राजनीतिक रैलियां बंद नहीं हो सकती है. टेस्टिंग बंद कर दी है.

06:22 April 30

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

  • सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/dmI5yexMNZ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की.

06:22 April 30

कोरोना के कारण बढ़े फलों के दाम

  • उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कोरोना की वजह से आपूर्ति कम होने और मांग बढ़ जाने की वजह से फलों के दाम बढ़ गए हैं।

    एक फल विक्रेता ने बताया, ''कोरोना की वजह से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं इसलिए फलों के दाम बढ़ गए हैं। सेव 120 रुपये किलो था जो अब 200 रुपये किलो हो गया है।'' pic.twitter.com/2ivp4X1lcK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना की वजह से आपूर्ति कम होने और मांग बढ़ जाने की वजह से फलों के दाम बढ़ गए हैं. एक फल विक्रेता ने बताया, कोरोना की वजह से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं इसलिए फलों के दाम बढ़ गए हैं. सेव 120 रुपये किलो था, जो अब 200 रुपये किलो हो गया है.

06:22 April 30

'300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत'

  • हमें प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। 36 मीट्रिक टन उत्पादन करने की हमारी क्षमता है। 105 मीट्रिक टन बाहर से आती है। बाकी ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ से संपर्क किया है: पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू #COVID19 pic.twitter.com/2qcph8VQ7I

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, हमें प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है. 36 मीट्रिक टन उत्पादन करने की हमारी क्षमता है. 105 मीट्रिक टन बाहर से आती है. बाकी ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने झारखंड और छत्तीसगढ़ से संपर्क किया है. 

06:04 April 30

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर राज्‍य में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्‍तर पर आ रहे हैं. अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन की कमी हो रही है. महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली के साथ ही दक्षिण में कर्नाटक और केरल तक में बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को बेहद सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.