नई दिल्ली : भारत में गत एक दिन में कोविड-19 के 58,077 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,36,137 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनासर संक्रमण से 657 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,177 हो गई.
वहीं, बृहस्पतिवार को देश में गत एक दिन में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,24,78,060 हो गई थी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 7,90,789 रह गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,241 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,06,520 हो गई. देश में अभी 7,90,789 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 फीसद है.