ETV Bharat / bharat

भारत में ओमीक्रोन के अब तक 423 मामले, कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज - ओमीक्रोन के अब तक 422 मामले

भारत में कोविड-10 के पिछले 24 घंटे में 6,987 नए मामले आए हैं. वहीं, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किये गए हैं.

भारत में ओमीक्रोन
भारत में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Dec 26, 2021, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं. वहीं, देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' (corona new variant omicorn) के अब तक 423 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक मामला सामने आया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पंचकूला के पिंजौर निवासी युवती में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि (Omicron in Panchkula) हुई है. जिसके बाद युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है. पंचकूला में ओमीक्रोन का ये पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित आठ (omicron positive found in mp) मरीज मिले हैं. हालांकि यह सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनमें से छह लोगों को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है. दो अभी हॉस्पिटल में हैं, जिनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए यह सभी मरीज विदेश से इंदौर लौटे थे. टेस्टिंग के दौरान 26 लोग पॉजिटिव मिले थे, इनमें से आठ मरीज नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.

वहीं, विदेश से ओडिशा लौटे चार व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) विजय महापात्र ने बताया कि मरीजों में से दो नाइजीरिया से लौटे हैं, जबकि अन्य दो संयुक्त अरब अमीरात से आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है. पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं.

मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या (active cases of corona) कम होकर 76,766 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 266 घटी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर (recovery rate of covid-19 patients) 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत है. यह पिछले 83 दिनों से दो प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी और यह पिछले 42 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है.

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,30,354 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) के तहत अभी तक 141.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं. वहीं, देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नये स्वरूप 'ओमीक्रोन' (corona new variant omicorn) के अब तक 423 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक मामला सामने आया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पंचकूला के पिंजौर निवासी युवती में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि (Omicron in Panchkula) हुई है. जिसके बाद युवती को होम आइसोलेट कर दिया गया है. पंचकूला में ओमीक्रोन का ये पहला मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित आठ (omicron positive found in mp) मरीज मिले हैं. हालांकि यह सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनमें से छह लोगों को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है. दो अभी हॉस्पिटल में हैं, जिनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए यह सभी मरीज विदेश से इंदौर लौटे थे. टेस्टिंग के दौरान 26 लोग पॉजिटिव मिले थे, इनमें से आठ मरीज नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.

वहीं, विदेश से ओडिशा लौटे चार व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) विजय महापात्र ने बताया कि मरीजों में से दो नाइजीरिया से लौटे हैं, जबकि अन्य दो संयुक्त अरब अमीरात से आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है. पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं.

मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मरीजों की संख्या (active cases of corona) कम होकर 76,766 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 266 घटी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर (recovery rate of covid-19 patients) 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत है. यह पिछले 83 दिनों से दो प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी और यह पिछले 42 दिनों से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है.

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,30,354 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) के तहत अभी तक 141.37 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Last Updated : Dec 26, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.