नई दिल्ली : भारत में कोरोना का प्रकोप अब थमने लगा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,451 नए केस सामने आए और 585 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 14,021 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 42 लाख 15 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है. कुल 1 लाख 62 हजार 661 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कुल मामले : 3,42,15,653
सक्रिय मामले : 1,62,661 (242 दिनों में सबसे कम)
ठीक हुए लोग : 3,35,97,339
कुल मौतें : 4,55,653
कुल टीकाकरण : 1,03,53,25,577 (कल 55,89,124)