नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के अब तक 63 करोड़ से अधिक सैम्पल की जांच की गई है, जिसमें से रविवार को सात लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है.
जानकारी के मुताबिक, 21 नवंबर 2021 तक देश में कोविड-19 के 63,25,24,259 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 7,83,567 सैंपल की जांच रविवार को कराई गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : Covid-19 : देश में एक्टिव मामलों की संख्या 532 दिन में सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 8,488 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 538 दिनों में सबसे कम है. वहीं, इस संक्रमण से 249 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं, देश में कोविड-19 के कुल मामले 3,45,18,901 और मौतों की कुल संख्या 4,65,911 हो गई हैं.
सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 हैं, जो कि 534 दिनों में सबसे कम. यह आंकड़ा कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है.
इसके अलावा, 12,510 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके साथ ही, देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,39,34,547 हो गई है. देश में व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,16,87,28,385 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं.