नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,043 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों (Covid-19 New Cases) के सामने आने के बाद देश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4,45,43,089 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47,379 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हो गई है.
इस संक्रमितों की मौत के बाद कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,370 पर पहुंच गया है. मौत के इन 15 मामलों में वो छह मरीज भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,379 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है.
पढ़ें: दुनिया के 34.50 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा भुखमरी का खतरा: संयुक्त राष्ट्र
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 648 की कमी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख थे.
इसके अलावा संक्रमण के मामले 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
(पीटीआई-भाषा)