नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंच गई है. इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत भी हुई है. बता दें, गुरुवार को कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई थी.
देश में पिछले कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 5 लाख 24 हजार 954 पहुंच चुकी है. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा भी अब 4 करोड़ 27 लाख 49 हजार 56 पहुंच चुका है. कोरोना वायरस के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही एक्टिव केस में भी तेज बढ़त देखने को मिल रही है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक्टिव केस अब 88284 पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रफ्तार हर रोज तेज होती जा रही है. अभी एक दिन पहले ही यानी 24 जून को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13313 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि देश में एक दिन पहले सामने आए कोरोना के नए मामले पांच राज्यों से सामने आए थे. कोरोना के नए केस के मामले में केरल शीर्ष पर रहा था. केरल के बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का नंबर था.
पढ़ें: कोविड वैक्सीन से भारत में 42 लाख समेत विश्व में दो करोड़ लोगों की जान बची : लैंसेट अध्ययन
द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया कि COVID-19 टीकों ने 2021 में भारत में 42 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई है. इस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में यह भी बताया गया कि विश्व स्तर पर COVID-19 टीकों ने महामारी के दौरान संभावित मृत्यु दर को लगभग 20 मिलियन (1 मिलियन = 10 लाख) या उनके कार्यान्वयन के बाद के वर्ष में आधे से अधिक कम कर दिया.