बेंगलुरु : कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवमोग्गा (Shivamogga) के टाइरावारेकोपा (Tyavarekoppa) में टाइगर और लायन सफारी में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राज्य में लगे लॉकडाउन के बाद स्थिति और खराब हो चुकी है. कोविड के चलते हालात यह है कि पर्यटक कम आ रहे हैं इसलिए उनकी देखभाल पर कम ध्यान दिया जा रहा है.
लॉकडाउन से पहले 2.76 लाख लोगों ने टाइगर और लायन सफारी का दौरा किया था, जो 2021 में कम होकर 1.76 लाख हो गए.
पढ़ें- कोरोना का कहर : कहीं 'पिघल' रहा श्मशान, कहीं 'छलनी' होता कब्रिस्तान
टाइगर और लायन सफारी निदेशक का कहना है कि अगर लोग जानवरों की देखभाल और मदद के लिए आगे आएगे, तो बेहतर ढंग से जानवरों की देखभाल की जा सकेगी. इसके साथ ही कोरोना महामारी के समय उनकी विशेष सुख-सुविधा का भी ख्याल रखा जा सकेगा