पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. बुधवार के दिन 7 माह के मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घंटे के अंदर 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. आज ये आंकड़ा और भी बढ़ गया है. पूरे बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 660 के पार पहुंच गई है. सबसे ज्यादा 67 संक्रमित मरीज पटना में मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Health Update: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू, जानिए कब, कहां और किसे मिलेगा वैक्सीन
फिर डराने लगा कोरोना: बुधवार को जिस बच्चे की मौत हुई थी वो बिहार के जहानाबाद का रहने वाला था. वहीं NMCH में एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई थी. बुजुर्ग को 17 अप्रैल को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उसे कई तरह की बीमारी थी. बुजुर्ग पटना के अगमकुआं इलाके के ही रहने वाले थे. ये आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार का कोरोना बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए खतरनाक है. हालांकि इसकी रोकथाम के लिए सावधानी जरूरी है.
एक बुजुर्ग और एक मासूम की कोरोना से मौत: अप्रैल महीने में बिहार में अब तक 4 मौतें कोरोना संक्रमण के चलते हुई हैं. सिर्फ पटना में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 330 के पार पहुंच गई है. गया, मुंगेर में कोरना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सबसे चिंता की बात दो मरीजों की मौत है. स्वास्थ्य विभाग इन मौतों से चिंतित नजर आ रहा है.
देशभर में फैल रहा संक्रमण: वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 40 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इस तरह मौतों का कुल आंकड़ा देश में 5 लाख 31 हजार 230 हो गया है. भारत में संक्रण की दैनिक दर 5.46 फीसदी और साप्ताहिक दर 5,32 फीसदी है. देशभर में 65,286 लोग कोरोना से संक्रिमत हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने का दर भारत में 98.67 फीसदी है. देश में अभी तक 4 करोड़ 42 लाख 62 हजार 476 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.