नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने (Health Ministry India) पिछले एक दिन में सामने आए कोविड के नए मामलों की घोषणा आज सुबह कर. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1946 मामले सामने आने के बाद संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44634376 हुई. मृतकों की तादाद बढ़कर 528923 हुई. India corona cases . Corona cases update India . India covid19 latest news . Union Health Ministry India .
एक नया ओमिक्रॉन सब वेरिएंट देश में नया खतरा पैदा कर रहा है. रिपोर्टस के अनुसार, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर (Gujarat Biotechnology Research Center) द्वारा BF7 के पहले मामले का पता लगाया गया है. यह नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भी अत्यधिक संक्रामक माना जाता है और इसमें अधिक संचरण क्षमता होती है.गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. Health Ministry के मुताबिक, इस बीच, भारत की दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत बताई गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी वर्तमान में 1.05% है. साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,31,622 परीक्षण किए गए. रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 219.32 करोड़ से अधिक हो गया. टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.11 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से