ETV Bharat / bharat

जय श्रीराम नारे से खराब हो जाता है सीएम हेमंत का दिमाग : रघुवर दास

मधुपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

Controversial statement
Controversial statement
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:27 PM IST

झारखंड : मधुपुर उपचुनाव में अब नेताओं की जुबान तल्ख होती जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत पर सीधा निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि अबुआ राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री का जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से दिमाग खराब हो जाता है. इसलिए उन्हें हिंदू समाज में वोट मांगने का अधिकार नहीं है.

रघुवर दास का बयान

रघुवर दास ने शनिवार को मधुपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में करौं के गंजोबारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

मुख्यमंत्री को सिखाना है सबक

पूर्व सीएम ने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. महागठबंधन के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी सबक सीखाना है. झारखंड राज्य बनाने को लेकर सवा 3 करोड़ जनता ने आंदोलन किया था, तब अलग राज्य का सपना साकार हुआ. झारखंड की महागठबंधन सरकार ने जनता को ठगा है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने बेहतर काम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी 5 लाख लोगों को रोजगार नहीं दिया गया. रघुवर दास ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार ने झारखंड की आम जनता को ठगा है. अब मधुपुर उपचुनाव में मधुपुर की जनता को ठगने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा है, लेकिन झूठे आश्वासन का जवाब 17 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में वोट देकर करेंगे.

पढ़ें :- सरकार आंदोलनकारी किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार : कृषि मंत्री

बाबा नायक धाम में की पूजा-अर्चना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मधुपुर उपचुनाव में प्रचार अभियान शुरू करने से पहले प्रखंड़ के गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम पहुंचें, जहां पूजाःअर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.

झारखंड : मधुपुर उपचुनाव में अब नेताओं की जुबान तल्ख होती जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत पर सीधा निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि अबुआ राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री का जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से दिमाग खराब हो जाता है. इसलिए उन्हें हिंदू समाज में वोट मांगने का अधिकार नहीं है.

रघुवर दास का बयान

रघुवर दास ने शनिवार को मधुपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के पक्ष में करौं के गंजोबारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

मुख्यमंत्री को सिखाना है सबक

पूर्व सीएम ने कहा कि उपचुनाव में महागठबंधन मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है. महागठबंधन के साथ साथ मुख्यमंत्री को भी सबक सीखाना है. झारखंड राज्य बनाने को लेकर सवा 3 करोड़ जनता ने आंदोलन किया था, तब अलग राज्य का सपना साकार हुआ. झारखंड की महागठबंधन सरकार ने जनता को ठगा है.

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने बेहतर काम करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी 5 लाख लोगों को रोजगार नहीं दिया गया. रघुवर दास ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई, जो अब तक पूरी नहीं हुई है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार ने झारखंड की आम जनता को ठगा है. अब मधुपुर उपचुनाव में मधुपुर की जनता को ठगने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा है, लेकिन झूठे आश्वासन का जवाब 17 अप्रैल को भाजपा के पक्ष में वोट देकर करेंगे.

पढ़ें :- सरकार आंदोलनकारी किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार : कृषि मंत्री

बाबा नायक धाम में की पूजा-अर्चना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मधुपुर उपचुनाव में प्रचार अभियान शुरू करने से पहले प्रखंड़ के गंजोबारी स्थित बाबा नायक धाम पहुंचें, जहां पूजाःअर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.