ETV Bharat / bharat

रामलला मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू, ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. जनवरी 2024 में मंदिर में रामलला की स्थापना की योजना है. मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का काम शुरू हो रहा है. इसकी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तस्वीरें जारी की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 1:47 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. मंदिर निर्माण की दिशा में पहले बुनियाद डालने के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं, अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. इसके लिए पिलर लगाए जा रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर फर्स्ट फ्लोर निर्माण की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया गया है.

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के पहले फ्लोर का कार्य शुरू

शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया पेज पर जारी की गईं 4 तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर के निर्माण कार्य को दर्शाया गया है. इस तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फर्स्ट फ्लोर के निर्माण को प्रगति देने के लिए सबसे पहले पिलर्स को खड़ा करने का काम किया जा रहा है. इस काम में कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो के कर्मचारी 24 घंटे अनवरत काम कर रहे हैं. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सहित कई अन्य तकनीकी विशेषज्ञ कंपनियां भी अपना सहयोग दे रही हैं.

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तस्वीर

बता दें कि जनवरी 2024 में मंदिर में रामलला की स्थापना की योजना है. इसी के साथ दिसंबर 2025 तक निर्धारित तिथि पर संपूर्ण मंदिर और पूरे परिसर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसके चलते 24 घंटे निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि, मानसून आने के साथ ही रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है. लेकिन, फिर भी कर्मचारी डटे हुए हैं. वहीं, 13 किलोमीटर लंबे राम पथ निर्माण कार्य के चलते परिसर में लाए जाने वाले पत्थरों को परिसर तक पहुंचाने में असुविधा हो रही है. बावजूद इसके कार्य की प्रगति पर कोई प्रभाव नहीं है.

यह भी पढ़ें: PM Modi को वाराणसी में मिला खूबसूरत तोहफा, काशी ने अपने 'ब्रांड एम्बेसडर' जानिए क्या दिया

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. मंदिर निर्माण की दिशा में पहले बुनियाद डालने के बाद ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वहीं, अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. इसके लिए पिलर लगाए जा रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर फर्स्ट फ्लोर निर्माण की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया गया है.

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर के पहले फ्लोर का कार्य शुरू

शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया पेज पर जारी की गईं 4 तस्वीरों में फर्स्ट फ्लोर के निर्माण कार्य को दर्शाया गया है. इस तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फर्स्ट फ्लोर के निर्माण को प्रगति देने के लिए सबसे पहले पिलर्स को खड़ा करने का काम किया जा रहा है. इस काम में कार्यदायी संस्था लार्सन एंड टूब्रो के कर्मचारी 24 घंटे अनवरत काम कर रहे हैं. वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सहित कई अन्य तकनीकी विशेषज्ञ कंपनियां भी अपना सहयोग दे रही हैं.

अयोध्या
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तस्वीर

बता दें कि जनवरी 2024 में मंदिर में रामलला की स्थापना की योजना है. इसी के साथ दिसंबर 2025 तक निर्धारित तिथि पर संपूर्ण मंदिर और पूरे परिसर का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इसके चलते 24 घंटे निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि, मानसून आने के साथ ही रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है. लेकिन, फिर भी कर्मचारी डटे हुए हैं. वहीं, 13 किलोमीटर लंबे राम पथ निर्माण कार्य के चलते परिसर में लाए जाने वाले पत्थरों को परिसर तक पहुंचाने में असुविधा हो रही है. बावजूद इसके कार्य की प्रगति पर कोई प्रभाव नहीं है.

यह भी पढ़ें: PM Modi को वाराणसी में मिला खूबसूरत तोहफा, काशी ने अपने 'ब्रांड एम्बेसडर' जानिए क्या दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.