ETV Bharat / bharat

Bihar News: विराट रामायण मन्दिर का निर्माण कार्य आज से होगा शुरू, जानिये क्या है इसकी खासियत - बिहार न्यूज

विश्वस्तरीय विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य मंगलवार यानी आज से शुरू हो रहा है. केसरिया-चकिया पथ पर कथवलिया-बहुआरा के जानकी नगर में बड़ी-बड़ी हाइड्रोलिक और अन्य मशीन पहुंच गयी हैं. सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर विजय मुहूर्त में कार्यारंभ होगा. पढ़ें, विस्तार से क्या होगी इसकी खासियत.

ramayana
ramayana
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 6:00 AM IST

पटना: महावीर मन्दिर न्यास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल विश्वस्तरीय विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य मंगलवार 20 जून से शुरू हो रहा है. केसरिया-चकिया पथ पर कथवलिया-बहुआरा के जानकी नगर में बड़ी-बड़ी हाइड्रोलिक और अन्य मशीन पहुंच गयी हैं. सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर विजय मुहूर्त में कार्यारंभ होगा. मन्दिर के कुल 3102 भूगर्भ-खंभों (पाइलों) में पहले भूगर्भ-खंभे की नींव रखी जाएगी. इसी साल नवंबर तक पाइलिंग का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Ramayan Mandir: जहां रुकी थी भगवान राम की बारात, वहीं बनेगा सबसे बड़ा मंदिर.. 20 जून से निर्माण कार्य शुरू

"वर्ष 2025 के महाशिवरात्रि तक मन्दिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का स्थापना हो जाएगा. उस वर्ष के आखिर तक विराट रामायण मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा. मन्दिर के कुल 12 शिखरों की साज-सज्जा में और दो वर्ष लगेंगे. विराट रामायण मन्दिर तीन मंजिला होगा. मन्दिर में प्रवेश के बाद प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन होंगे. वहां से बढ़ते ही काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे."- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास

शिवलिंग का वजन 200 टनः चेन्नई के निकट महाबलिपुरम में 250 टन वजन के ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर मुख्य शिवलिंग के साथ सहस्रलिंगम भी बनाया जा रहा है. आठवीं शताब्दी के बाद सहस्रलिंगम का निर्माण भारत में नहीं हुआ है. शिवलिंग का वजन 200 टन, ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 फीट होगा. आकार और ऊंचाई में भव्यतम होगा विराट रामायण मन्दिर. विराट रामायण मंदिर बन जाने से पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ पूरे बिहार और देश के लिए यह विराट रामायण मंदिर चर्चा का विषय बना रहेगा.

सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगाः कुणाल ने बताया की मन्दिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा. सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा. 198 फीट का एक शिखर होगा. जबकि 180 फीट के चार शिखर रहेंगे. 135 फीट का एक शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर होंगे. विराट रामायण मन्दिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है. विराट रामायण मन्दिर में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 देवालय होंगे. मन्दिर निर्माण के लिए 120 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इसे जानकी नगर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां कई आश्रम, गुरुकुल, धर्मशाला आदि होंगे.

कार्य के आधार पर भुगतानः विराट रामायण मन्दिर का पाइलिंग कार्य प्रारंभ होने के मौके पर पाइलिंग कराने वाली एजेंसी सनटेक इन्फ्रा के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता मौजूद रहेंगे. निर्माण एजेंसी के अधिकारी श्रवण कुमार झा ने बताया कि विराट रामायण मन्दिर में पाइलिंग कार्य में 1050 टन स्टील और 15 हजार क्यूबिक मीटर कंक्रीट की खपत होगी. निर्माण में लगनेवाली सामग्रियां महावीर मन्दिर उपलब्ध कराएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बगैर अग्रिम भुगतान के एजेंसी कार्य करेगी. कार्य के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

कंबोडिया की आपत्ति से हुआ विलंबः विराट रामायण मन्दिर अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम जानकी मार्ग पर अवस्थित है. कंबोडिया सरकार की आपत्ति से पांच साल रूकावट हुई. विराट रामायण मन्दिर का भूमिपूजन वर्ष 2012 में हुआ था.लेकिन कंबोडिया की आपत्ति और जमीन क्रय करने में हुए विलंब से काम शुरू नहीं हो सका. विराट रामायण का नाम पहले विराट अंकोरवाट मन्दिर रखा गया था. कंबोडिया के अंकोरवाट मन्दिर से मिलते नाम के कारण कंबोडिया सरकार ने वर्ष 2012 में अपनी आपत्ति दर्ज की. कंबोडिया की आपत्ति के बाद मन्दिर का नाम विराट रामायण मन्दिर कर दिया गया.

क्या है मान्यताः 5 साल तक विभिन्न पत्राचार और प्रयासों के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की उस रिपोर्ट के बाद मामला सुलझा जिसमें विराट रामायण मन्दिर को अंकोरवाट मन्दिर से अलग बताया गया. विराट रामायण मन्दिर के निर्माण के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी अपनी अनापत्ति दी है. विराट रामायण मन्दिर पटना से 120 किमी तथा वैशाली से 60 किमी की दूरी पर वर्तमान केसरिया-चकिया पथ पर अवस्थित है. यह मन्दिर चार गांवों और तीन पंचायतों की सीमा में पड़ता है. परम्परा के अनुसार यहां जनकपुर से रामजी की बारात दूसरी रात रुकी थी. इसके आस-पास अतीत में एक दशावतार मन्दिर के स्थित होने का अभिलेखीय प्रमाण है.

पटना: महावीर मन्दिर न्यास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल विश्वस्तरीय विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य मंगलवार 20 जून से शुरू हो रहा है. केसरिया-चकिया पथ पर कथवलिया-बहुआरा के जानकी नगर में बड़ी-बड़ी हाइड्रोलिक और अन्य मशीन पहुंच गयी हैं. सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर विजय मुहूर्त में कार्यारंभ होगा. मन्दिर के कुल 3102 भूगर्भ-खंभों (पाइलों) में पहले भूगर्भ-खंभे की नींव रखी जाएगी. इसी साल नवंबर तक पाइलिंग का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Ramayan Mandir: जहां रुकी थी भगवान राम की बारात, वहीं बनेगा सबसे बड़ा मंदिर.. 20 जून से निर्माण कार्य शुरू

"वर्ष 2025 के महाशिवरात्रि तक मन्दिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का स्थापना हो जाएगा. उस वर्ष के आखिर तक विराट रामायण मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा. मन्दिर के कुल 12 शिखरों की साज-सज्जा में और दो वर्ष लगेंगे. विराट रामायण मन्दिर तीन मंजिला होगा. मन्दिर में प्रवेश के बाद प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन होंगे. वहां से बढ़ते ही काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे."- आचार्य किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मन्दिर न्यास

शिवलिंग का वजन 200 टनः चेन्नई के निकट महाबलिपुरम में 250 टन वजन के ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर मुख्य शिवलिंग के साथ सहस्रलिंगम भी बनाया जा रहा है. आठवीं शताब्दी के बाद सहस्रलिंगम का निर्माण भारत में नहीं हुआ है. शिवलिंग का वजन 200 टन, ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 फीट होगा. आकार और ऊंचाई में भव्यतम होगा विराट रामायण मन्दिर. विराट रामायण मंदिर बन जाने से पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ पूरे बिहार और देश के लिए यह विराट रामायण मंदिर चर्चा का विषय बना रहेगा.

सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगाः कुणाल ने बताया की मन्दिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट होगा. सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा. 198 फीट का एक शिखर होगा. जबकि 180 फीट के चार शिखर रहेंगे. 135 फीट का एक शिखर और 108 फीट ऊंचाई के 5 शिखर होंगे. विराट रामायण मन्दिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है. विराट रामायण मन्दिर में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 देवालय होंगे. मन्दिर निर्माण के लिए 120 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इसे जानकी नगर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां कई आश्रम, गुरुकुल, धर्मशाला आदि होंगे.

कार्य के आधार पर भुगतानः विराट रामायण मन्दिर का पाइलिंग कार्य प्रारंभ होने के मौके पर पाइलिंग कराने वाली एजेंसी सनटेक इन्फ्रा के प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता मौजूद रहेंगे. निर्माण एजेंसी के अधिकारी श्रवण कुमार झा ने बताया कि विराट रामायण मन्दिर में पाइलिंग कार्य में 1050 टन स्टील और 15 हजार क्यूबिक मीटर कंक्रीट की खपत होगी. निर्माण में लगनेवाली सामग्रियां महावीर मन्दिर उपलब्ध कराएगा. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बगैर अग्रिम भुगतान के एजेंसी कार्य करेगी. कार्य के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

कंबोडिया की आपत्ति से हुआ विलंबः विराट रामायण मन्दिर अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम जानकी मार्ग पर अवस्थित है. कंबोडिया सरकार की आपत्ति से पांच साल रूकावट हुई. विराट रामायण मन्दिर का भूमिपूजन वर्ष 2012 में हुआ था.लेकिन कंबोडिया की आपत्ति और जमीन क्रय करने में हुए विलंब से काम शुरू नहीं हो सका. विराट रामायण का नाम पहले विराट अंकोरवाट मन्दिर रखा गया था. कंबोडिया के अंकोरवाट मन्दिर से मिलते नाम के कारण कंबोडिया सरकार ने वर्ष 2012 में अपनी आपत्ति दर्ज की. कंबोडिया की आपत्ति के बाद मन्दिर का नाम विराट रामायण मन्दिर कर दिया गया.

क्या है मान्यताः 5 साल तक विभिन्न पत्राचार और प्रयासों के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की उस रिपोर्ट के बाद मामला सुलझा जिसमें विराट रामायण मन्दिर को अंकोरवाट मन्दिर से अलग बताया गया. विराट रामायण मन्दिर के निर्माण के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी अपनी अनापत्ति दी है. विराट रामायण मन्दिर पटना से 120 किमी तथा वैशाली से 60 किमी की दूरी पर वर्तमान केसरिया-चकिया पथ पर अवस्थित है. यह मन्दिर चार गांवों और तीन पंचायतों की सीमा में पड़ता है. परम्परा के अनुसार यहां जनकपुर से रामजी की बारात दूसरी रात रुकी थी. इसके आस-पास अतीत में एक दशावतार मन्दिर के स्थित होने का अभिलेखीय प्रमाण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.