देहरादून (उत्तराखंड): चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग पर राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सीएम आवास के लिए कूच किया. ज्योति रौतेला ने एक अन्य महिला कार्यकर्ता के साथ अपना सिर मुंडवाकर विरोध जताया.
गुरुवार को कांग्रेस महिला मोर्चा के प्रस्ताविक सीएम आवास कूच पर 300 से अधिक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत करीब 500 कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर एकत्र हुए और एक सभा का आयोजन किया. इसके बाद कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालते हुए हाथ में तख्ती और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकले. लेकिन भारी पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम आवास से पहले हाथीबड़कला के निकट बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.
-
देश की बेटी अंकिता भंडारी के दरिंदों को सज़ा दिलवाए बिना हम चुप बैठने वाले नहीं।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज @UttarakhandPMC अध्यक्ष @JyotiRautela11 जी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेटी अंकिता भंडारी मामले में हत्यारों को बचा रहे मुख्यमंत्री @pushkardhami जी के आवास का घेराव किया… pic.twitter.com/YKkoAOyAsc
">देश की बेटी अंकिता भंडारी के दरिंदों को सज़ा दिलवाए बिना हम चुप बैठने वाले नहीं।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 21, 2023
आज @UttarakhandPMC अध्यक्ष @JyotiRautela11 जी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेटी अंकिता भंडारी मामले में हत्यारों को बचा रहे मुख्यमंत्री @pushkardhami जी के आवास का घेराव किया… pic.twitter.com/YKkoAOyAscदेश की बेटी अंकिता भंडारी के दरिंदों को सज़ा दिलवाए बिना हम चुप बैठने वाले नहीं।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 21, 2023
आज @UttarakhandPMC अध्यक्ष @JyotiRautela11 जी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बेटी अंकिता भंडारी मामले में हत्यारों को बचा रहे मुख्यमंत्री @pushkardhami जी के आवास का घेराव किया… pic.twitter.com/YKkoAOyAsc
इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शांति रावत और कार्यकर्ता अनीता को हल्की-फुल्की चोटें आई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रदेश महासचिव शिवानी मिश्रा थपलियाल ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मौके पर ही अपना सिर मुंडवाया और अंकिता को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ज्योति ने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड की बरसी, देहरादून में सड़कों पर उतरे लोग, बेटी की याद कर रो पड़ी मां
कांग्रेस की अंकिता के लिए लड़ाई: महिला कांग्रेस की ओर से किए गए सीएम आवास घेराव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई नेता शामिल हुए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि कांग्रेस, अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है. दुख है कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.
-
अंकिता हम शर्मिंदा हैं,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तेरे कातिल जिंदा है।
आज महिला काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में अंकिता भंडारी को न्याय की मांग के लिये मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया, जिसमें भाजपा सरकार के विरोध स्वरूप ज्योति रौतेला जी व अन्य महिला नेत्रियों ने अपना सिर… pic.twitter.com/uzzoWhNXrx
">अंकिता हम शर्मिंदा हैं,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023
तेरे कातिल जिंदा है।
आज महिला काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में अंकिता भंडारी को न्याय की मांग के लिये मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया, जिसमें भाजपा सरकार के विरोध स्वरूप ज्योति रौतेला जी व अन्य महिला नेत्रियों ने अपना सिर… pic.twitter.com/uzzoWhNXrxअंकिता हम शर्मिंदा हैं,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023
तेरे कातिल जिंदा है।
आज महिला काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी के नेतृत्व में अंकिता भंडारी को न्याय की मांग के लिये मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया, जिसमें भाजपा सरकार के विरोध स्वरूप ज्योति रौतेला जी व अन्य महिला नेत्रियों ने अपना सिर… pic.twitter.com/uzzoWhNXrx
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कानून व्यवस्था को लागू करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाकम सिंह (भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोपी) सबूतों के अभाव में जेल से बाहर आ गया है. इस तरह अंकिता के हत्यारे भी बाहर आ जाएंगे. शायद उस वीआईपी का नाम जानने के लिए हम सब लोगों को जीवन भर इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वीआईपी को कमरा बताने वाली पूरी सरकार उस वीआईपी को बचाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा डोभ श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज, सीएम धामी ने की घोषणा
उत्तराखंड में महिलाओं का सम्मान नहीं: प्रदर्शन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रोजगार इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा है. इससे बाद महिला सम्मान का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में ना तो उत्तराखंड का और ना ही महिलाओं का सम्मान हो रहा है. प्रदेश का बेरोजगार नौजवान रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है. लेकिन उसको रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह संघर्ष राज्य की कुव्यवस्था, बढ़ती डेंगू महामारी और अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के विरोध में है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और पुलिस लाइन भेज दिया.
-
बेटियों के हक के लिए कांग्रेस की महिलाओं ने उठाया बेड़ा
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास तक कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने उत्तराखंड महिला कांग्रेस के साथ सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर उठाई आवाज
इस दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने… pic.twitter.com/WTZF8rRA8F
">बेटियों के हक के लिए कांग्रेस की महिलाओं ने उठाया बेड़ा
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023
उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास तक कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने उत्तराखंड महिला कांग्रेस के साथ सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर उठाई आवाज
इस दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने… pic.twitter.com/WTZF8rRA8Fबेटियों के हक के लिए कांग्रेस की महिलाओं ने उठाया बेड़ा
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) September 21, 2023
उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास तक कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने उत्तराखंड महिला कांग्रेस के साथ सरकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर उठाई आवाज
इस दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला जी सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने… pic.twitter.com/WTZF8rRA8F
क्या था अंकिता भंडारी हत्याकांडः पौड़ी के श्रीकोट (डोभ) की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. 18 सितंबर को अंकिता अचानक गायब हो गई. अंकिता के पिता ने 19 सितंबर को पौड़ी राजस्व पुलिस को अंकिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और डीएम से मुलाकात कर अंकिता को खोजने की गुहार लगाई. डीएम ने मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया और मामले पर जांच के आदेश दिए.
पुलिस ने जांच में रिजॉर्ट के कर्मचारियों और मालिक पुलकित आर्य से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने संदेह पर पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को हिरासत में लिया. पूछताछ में पुलकित ने बताया कि तीनों ने मिलकर अंकिता को चीला बैराज नहर में फेंक दिया है. इसके बाद अंकिता का शव 24 सितंबर को नहर से बरामद हुआ था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पुलकित, अंकिता पर जबरन अनैतिक काम करने का दबाव बना रहा था, जिसका अंकिता विरोध कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड: एक साल बाद भी नहीं मिला 'न्याय', परिजनों ने 'सिस्टम' पर उठाये सवाल