नई दिल्ली : त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की जीत 2023 में होने वाले त्रिपुरा के चुनावों में अपना असर दिखायेगी. सिन्हा ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत निश्चित रूप से आने वाले राज्यों के चुनावों में विशेष रूप से त्रिपुरा में अपना सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगी. त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड सहित तीन पूर्वोत्तर राज्यों में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं.
पढ़ें: तरन तारन 2019 बम विस्फोट मामला : प्रमुख षड्यंत्रकारी बिक्रमजीत गिरफ्तार
सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात में बीजेपी की 'बी' टीम करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई बी टीम नहीं है जो कि गुजरात में बीजेपी की 'बी' टीम है. कांग्रेस की जीत के प्रमुख कारण सिन्हा ने कहा कि गुजरात में आप बीजेपी की बी टीम थी और इसलिए हम ज्यादातर सीटों पर हार गए. सिन्हा ने कहा कि हम राज्य में स्थानीय आदिवासी दलों के साथ गठजोड़ करेंगे. हम पहले से ही टीआईपीआरए मोथा के साथ बातचीत कर रहे हैं.
पढ़ें: जानें गुजरात चुनाव परिणाम के बाद क्या बोले ओवैसी
टीआईपीआरए, हालांकि, राज्य में रहने वाले स्वदेशी लोगों के लिए एक अलग टिपरा भूमि बनाने की मांग कर रहा है. हाल ही में टीआईपीआरए के देब वर्मन ने कहा था कि टीपरा मोथा अलग टीपरा भूमि की अपनी मांग का लिखित आश्वासन देने वाले किसी भी पार्टी को अपना समर्थन देगी.