नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के नई राजनीतिक पार्टी बनाने के ऐलान के बाद पंजाब के राजनीति में हलचल मच गई है. पहले नवजोत सिंह सिद्धू और अब पंजाब कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने कैप्टन पर जमकर निशाना साधा है.
एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए सिद्धू ने कैप्टन को पंजाब की राजनीति का जयचंद, अब तक का सबसे खराब सीएम करार दे डाला. वहीं, वेरका ने कहा कि उन्हें मोदी प्रेम नहीं बल्कि पंजाब के प्रति वफादारी दिखानी चाहिए. केंद्र के फैसलों का समर्थन करने के बजाय जन कल्याण के लिए राज्य सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आप पंजाब विरोधी लोगों से हाथ मिला रहे हैं. पंजाब की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.
पढ़ें : सिद्धू बोले- पूर्व सीएम को पंजाब के इतिहास में 'जयचंद' नाम मिलेगा, कैप्टन ने दिया ये जवाब
वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे.
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाएंगे, कार्यकाल का दिया पूरा हिसाब
सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक पार्टी का गठन कर रहा हूं, लेकिन मैं आपको अभी नाम नहीं बता सकता हूं.
निर्वाचन आयोग से नाम और चुनाव चिह्न को मंजूरी मिलने के बाद ही मैं आपको इस बारे में बता पाऊंगा. निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा करें.