ETV Bharat / bharat

मोदी के देश के नाम संबोधन को कांग्रेस ने बताए 'खोखले शब्द' - खोखले शब्द

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि इस समय सभी युवाओं को आगे आकर देशसेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा.

congress slams pm modi
कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 6:19 AM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के नाम संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि संकट गहराता जा रहा है. हम लगातार कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, इस पीएम के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के भाषण सिर्फ खोखले शब्द हैं. देश में हालात बहुत खराब हैं. कांग्रेस के सीनियर लीडर राशिद अल्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से पूरे देश को निराश किया है. आज, उनके पास वे शब्द भी नहीं थे जिससे देश की जनता को सांत्वना मिले.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है. सारी जिम्मेदारी राज्यों और लोगों की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीवी के माध्यम से राज्यों और उनके मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कोविड टीके पर कोई भी बयान नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि जनता को टीका कब उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और दवाओं की कमी है. यह कमी कब पूरी होगी. राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कोरोना संकट से निपटने में कब सक्षम होगी.

पढ़ें: कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

उससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रात 8.45 बजे ज्ञान का सारांश: मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं. यात्रियों को अपने सामान की रक्षा करना चाहिए.

  • Sub text of @PMOIndia ‘s speech. Guys you are on your kind of on your own . If you are able to finally make it to the other side we will definitely meet again in some Utsav or Mahatsov. Until then all the best . May God be with you.

    — Manish Tewari (@ManishTewari) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दोस्तों आप अपनी तरह से अपने दम पर हैं. यदि आप सक्षम हैं, तो हम निश्चित रूप से कुछ उत्सव या महोत्सव में फिर से मिलेंगे. तब तक के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपके साथ रहे.

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के नाम संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि संकट गहराता जा रहा है. हम लगातार कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, इस पीएम के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम के भाषण सिर्फ खोखले शब्द हैं. देश में हालात बहुत खराब हैं. कांग्रेस के सीनियर लीडर राशिद अल्वी ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से पूरे देश को निराश किया है. आज, उनके पास वे शब्द भी नहीं थे जिससे देश की जनता को सांत्वना मिले.

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है. सारी जिम्मेदारी राज्यों और लोगों की है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह टीवी के माध्यम से राज्यों और उनके मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कोविड टीके पर कोई भी बयान नहीं दिया. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि जनता को टीका कब उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और दवाओं की कमी है. यह कमी कब पूरी होगी. राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार इस कोरोना संकट से निपटने में कब सक्षम होगी.

पढ़ें: कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

उससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आज रात 8.45 बजे ज्ञान का सारांश: मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं. यात्रियों को अपने सामान की रक्षा करना चाहिए.

  • Sub text of @PMOIndia ‘s speech. Guys you are on your kind of on your own . If you are able to finally make it to the other side we will definitely meet again in some Utsav or Mahatsov. Until then all the best . May God be with you.

    — Manish Tewari (@ManishTewari) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दोस्तों आप अपनी तरह से अपने दम पर हैं. यदि आप सक्षम हैं, तो हम निश्चित रूप से कुछ उत्सव या महोत्सव में फिर से मिलेंगे. तब तक के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपके साथ रहे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.