नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार (भाजपा) अपनी विफलताओं को छुपाने के भावनात्मक स्तर पर हमेशा लोगों को व्यस्त रखने की कोशिश करती रहती है.
पवन खेड़ा ने कहा कि हालांकि पीड़ा एक ऐसी भावना है जो हम सबको एक कर रही है. उत्पाद शुल्क बढ़ा कर मोदी सरकार पिछले 6 साल और 9 महीने में 20 लाख करोड़ से ज्यादा अर्जित कर चुकी है.
कांग्रेस ने कहा कि अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को मोदी टैक्स का नाम देना उचित रहेगा. डीजल पर 820% और पेट्रोल पर 258% मोदी टैक्स बढ़ाया गया है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किस जाति या धर्म से हैं, हम सब इसमें बराबर के पीड़ित हैं. क्या हम इसे आपराधिक षड्यंत्र कहें कि भाजपा केवल कुछ बड़े उद्योगपतियों के फायदे के लिए सत्ता में आए हैं?
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस टैक्स से राहत दे कर ये साबित करे कि यह सरकार हम सबकी है, केवल 'हम दो, हमारे दो' की नहीं है.