देहरादून: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्या (ankita bhandari murder case) मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं आज पुलिस ने अंकिता के शव को बरामद कर लिया है, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress spokesperson Garima Dassouni) ने भाजपा और संघ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मामले में भाजपा और संघ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
गरिमा दसौनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है और वहां की शिक्षा दीक्षा है और जितनी भी जमीनें हैं इनके पास हैं. एक तो मैं पहले साफ कर दूं, अकेले देहरादून में करोड़ों और अरबों की संपत्ति आरएसएस के पास है. आज खुलासा हुआ है फार्मेसी के नाम पर एक आरएसएस वाला विनोद आर्य जमीन लेता है और वहां अपने बेटे का अवैध रिजॉर्ट बनाता है. जिस रिजॉर्ट में कार्यरत लकड़ी को कुचलकर रख दिया गया. इसलिए आरएसएस की जमीनों की भी जांच होनी चाहिए और उनका दुरुपयोग कहां-कहां हो रहा है इसकी भी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा भर्ती मामले में नैतिकता के आधार पर प्रेमचंद्र अग्रवाल को इस्तीफा देना चाहिए. उनके खिलाफ जांच बैठना ही शर्म की बात थी. वहीं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri) ने भर्तियां निरस्त करते हुए साफ कर दिया कि उनके कार्यकाल में गलत नियुक्तियां हुई हैं. तब भी मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं, सरकार की ओर से ना उनके निष्कासन की खबर हम तक पहुंची है, ना उनके इस्तीफे की खबर हम तक पहुंची है. आज प्रदेश में हठधर्मता वाली सरकार है. इसके मंत्री कितने हठधर्मी हो गए हैं, और कितने मोटी चमड़ी के हो गए हैं, ये सब जनता के सामने है.
पढ़ें-अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर आधी रात को एक्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.
हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया.