ETV Bharat / bharat

Rameshwar Dudi Health Update : आज डूडी को मेदांता अस्पताल के लिए किया गया एयरलिफ्ट - रामेश्वर डूडी मेदांता हॉस्पिटल sms medical

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को आज मंगलवार को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. मेदांता अस्पताल की डॉक्टरों की टीम एयर एंबुलेंस में डूडी को ले गई है. डूडी के भतीजे अतुल डूडी भी उनके साथ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:50 PM IST

डूडी को मेदांता अस्पताल के लिए किया गया एयरलिफ्ट

जयपुर. कांग्रेस के सीनियर लीडर रामेश्वर डूडी को आज मंगलवार को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. मेदांता अस्पताल से आई मेडिकल टीम की देख रेख में उन्हें एयर एंबुलेंस से ले जाया गया. डूडी के साथ उनके भतीजे अतुल डूडी भी गए हैं. इससे पहले एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए डूडी को एंबुलेंस के जरिए एयरपोर्ट तक ले जाया गया. पीछे-पीछे एसएमएस अस्पताल की मेडिकल टीम ने भी उन्हें एयरपोर्ट तक फॉलो किया. जिसमें एसएमएस जयपुर की अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ राशिम कटारिया भी मौजूद थे. इसके अलावा शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक उनके साथ गए.

एसएमएस अस्पताल में रविवार को करीब 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डूडी के ब्रेन से ब्लड क्लॉट तो निकाल कर आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देखा गया. जिसके बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल के सीनियर डॉक्टर से राय मशवरा किया गया. मेदांता की टीम ने केस स्टडी करने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल लाकर ट्रीटमेंट करने का फैसला लिया है. इसके बाद मंगलवार सुबह 10:00 बजे रामेश्वर डूडी को एसएमएस अस्पताल से वेंटिलेटर पर ही एंबुलेंस के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए एयरपोर्ट तक ले जाया गया. वहां से उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया.

पढ़ें Rameshwar Dudi Health Update : आज डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट, देर रात अस्पताल पहुंचे सीएम

इससे पहले डूडी की कुशलक्षेम लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेदांता के डॉक्टरों ने केस स्टडी करने के बाद यहां कोऑर्डिनेटर किया. ये तय किया गया कि उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. मेदांता के डॉक्टरों ने उम्मीद जगाई है, ईश्वर से यही कामना है कि रामेश्वर डूडी जल्द से स्वस्थ होंगे और हम सबके बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने 24 से 72 घंटे क्रिटिकल बताए हैं. अभी तक जो समय निकला है, बीपी और दूसरी कंडीशन डॉक्टर ठीक बता रहे हैं. उम्मीद यही है कि जल्द स्वस्थ होंगे. समय-समय पर मेदांता अस्पताल से अपडेट लिया जाएगा और प्राथमिकता यही है कि रामेश्वर डूडी की लाइफ सेव करें. जरूरत होगी तो मेदांता सब जाने को तैयार हैं. पूरे राजस्थान में रामेश्वर डूडी लोकप्रिय हैं. लेकिन अस्पताल जाने में और वहां समर्थकों के इकट्ठा होने से असुविधा होती है. डॉक्टर अपना काम करेंगे और सभी उनके कांटेक्ट में रहेंगे.

बता दें कि रामेश्वर डूडी रविवार को जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर अचानक अचित हो गए थे. जिन्हें जांच के लिए मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डूडी की गंभीर हालत की सूचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे. उनके साथ एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट की सीनियर टीम भी पहुंची थी. इसके बाद उन्हें तत्काल एसएमएस अस्पताल रेफर करते हुए वहां ऑपरेट किया गया था. बीती रात भी डूडी की कुशलक्षेप लेने के लिए मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और यहां मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की जानकारी सार्वजनिक की थी.

डूडी को मेदांता अस्पताल के लिए किया गया एयरलिफ्ट

जयपुर. कांग्रेस के सीनियर लीडर रामेश्वर डूडी को आज मंगलवार को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. मेदांता अस्पताल से आई मेडिकल टीम की देख रेख में उन्हें एयर एंबुलेंस से ले जाया गया. डूडी के साथ उनके भतीजे अतुल डूडी भी गए हैं. इससे पहले एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए डूडी को एंबुलेंस के जरिए एयरपोर्ट तक ले जाया गया. पीछे-पीछे एसएमएस अस्पताल की मेडिकल टीम ने भी उन्हें एयरपोर्ट तक फॉलो किया. जिसमें एसएमएस जयपुर की अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ राशिम कटारिया भी मौजूद थे. इसके अलावा शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी एसएमएस अस्पताल से एयरपोर्ट तक उनके साथ गए.

एसएमएस अस्पताल में रविवार को करीब 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डूडी के ब्रेन से ब्लड क्लॉट तो निकाल कर आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार होता नहीं देखा गया. जिसके बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल के सीनियर डॉक्टर से राय मशवरा किया गया. मेदांता की टीम ने केस स्टडी करने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल लाकर ट्रीटमेंट करने का फैसला लिया है. इसके बाद मंगलवार सुबह 10:00 बजे रामेश्वर डूडी को एसएमएस अस्पताल से वेंटिलेटर पर ही एंबुलेंस के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए एयरपोर्ट तक ले जाया गया. वहां से उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए एयरलिफ्ट किया गया.

पढ़ें Rameshwar Dudi Health Update : आज डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट, देर रात अस्पताल पहुंचे सीएम

इससे पहले डूडी की कुशलक्षेम लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मेदांता के डॉक्टरों ने केस स्टडी करने के बाद यहां कोऑर्डिनेटर किया. ये तय किया गया कि उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. मेदांता के डॉक्टरों ने उम्मीद जगाई है, ईश्वर से यही कामना है कि रामेश्वर डूडी जल्द से स्वस्थ होंगे और हम सबके बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने 24 से 72 घंटे क्रिटिकल बताए हैं. अभी तक जो समय निकला है, बीपी और दूसरी कंडीशन डॉक्टर ठीक बता रहे हैं. उम्मीद यही है कि जल्द स्वस्थ होंगे. समय-समय पर मेदांता अस्पताल से अपडेट लिया जाएगा और प्राथमिकता यही है कि रामेश्वर डूडी की लाइफ सेव करें. जरूरत होगी तो मेदांता सब जाने को तैयार हैं. पूरे राजस्थान में रामेश्वर डूडी लोकप्रिय हैं. लेकिन अस्पताल जाने में और वहां समर्थकों के इकट्ठा होने से असुविधा होती है. डॉक्टर अपना काम करेंगे और सभी उनके कांटेक्ट में रहेंगे.

बता दें कि रामेश्वर डूडी रविवार को जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर अचानक अचित हो गए थे. जिन्हें जांच के लिए मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. डूडी की गंभीर हालत की सूचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे. उनके साथ एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट की सीनियर टीम भी पहुंची थी. इसके बाद उन्हें तत्काल एसएमएस अस्पताल रेफर करते हुए वहां ऑपरेट किया गया था. बीती रात भी डूडी की कुशलक्षेप लेने के लिए मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और यहां मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की जानकारी सार्वजनिक की थी.

Last Updated : Aug 29, 2023, 12:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.