ETV Bharat / bharat

'स्पूतनिक वी' को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष: 'अयोग्य' सरकार ने कुछ सीख तो ली - सरकार ने कुछ सीख तो ली

'स्पूतनिक वी' के आपात उपयोग की मंजूरी की सिफारिश के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस 'अयोग्य' सरकार ने कुछ तो सीख ली.

कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. अजॉय कुमार
कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. अजॉय कुमार
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने रूस के कोविड रोधी टीके 'स्पूतनिक वी' के आपात उपयोग की मंजूरी की सिफारिश की है. इस पर कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस 'अयोग्य' सरकार ने कुछ तो सीख ली.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि दूसरे देशों के टीकों को भी मंजूरी दी जाए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

रविशंकर बताएं कितना कमीशन मिला : अजॉय

सुनिए कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा

कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. अजॉय कुमार ने कहा, 'अभी-अभी हमें जानकारी मिली है कि 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन को मंजूरी दी गई है, मैं रविशंकर प्रसाद से पूछना चाहता हूं कि उनका कमीशन क्या रहा है? स्पुतनिक को मंजूरी दी है यानी उन्होंने कमीशन ले लिया है.'

उन्होंने कोविड टीकों के निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में 13 टीके स्वीकृत हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक भी निर्माता को नहीं बुलाया. कांग्रेस नेता ने दवा की कमी के बीच पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल द्वारा खरीदी गई रेमेडिसविर दवा की 5,000 खुराक के मामले पर भाजपा से जवाब मांगा.

उन्होंने कहा कि 'पीएम के पास दूसरे देश जाने का समय है लेकिन उनके पास यह सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक करने का समय नहीं है कि टीके उपलब्ध हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि पीएम ने पिछले एक साल में राजनीति से अलग क्या किया है.'

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 'स्पूतनिक वी' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है.

पढ़ें- भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी

भारत का औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) इस सिफारिश पर अंतिम निर्णय लेगा. यदि इस टीके को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में उपलब्ध तीसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा.

राहुल-सुरजेवाला ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'एक सीधा-सा लेटर,उसमें जन की बात...विपक्ष के सुझाव अच्छे हैं!' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'अयोग्य सरकार ने देर से सही, कुछ तो सीख ली. जब दो दिन पहले सभी टीकों को अनुमति देने के लिए राहुल गांधी ने कहा तो रवि शंकर प्रसाद बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे थे. उम्मीद है अब रविशंकर प्रसाद विशेषज्ञ समिति के बारे में तो बग़ैर सिर पैर की बात करने से बाज़ आएंगे.'

नई दिल्ली : केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति ने रूस के कोविड रोधी टीके 'स्पूतनिक वी' के आपात उपयोग की मंजूरी की सिफारिश की है. इस पर कांग्रेस ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस 'अयोग्य' सरकार ने कुछ तो सीख ली.

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि दूसरे देशों के टीकों को भी मंजूरी दी जाए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.

रविशंकर बताएं कितना कमीशन मिला : अजॉय

सुनिए कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा

कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ. अजॉय कुमार ने कहा, 'अभी-अभी हमें जानकारी मिली है कि 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन को मंजूरी दी गई है, मैं रविशंकर प्रसाद से पूछना चाहता हूं कि उनका कमीशन क्या रहा है? स्पुतनिक को मंजूरी दी है यानी उन्होंने कमीशन ले लिया है.'

उन्होंने कोविड टीकों के निर्माण को लेकर मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में 13 टीके स्वीकृत हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक भी निर्माता को नहीं बुलाया. कांग्रेस नेता ने दवा की कमी के बीच पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल द्वारा खरीदी गई रेमेडिसविर दवा की 5,000 खुराक के मामले पर भाजपा से जवाब मांगा.

उन्होंने कहा कि 'पीएम के पास दूसरे देश जाने का समय है लेकिन उनके पास यह सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक करने का समय नहीं है कि टीके उपलब्ध हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि पीएम ने पिछले एक साल में राजनीति से अलग क्या किया है.'

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 'स्पूतनिक वी' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की सिफारिश की है.

पढ़ें- भारत ने 'स्पूतनिक-वी' वैक्सीन को दी आपातकालीन मंजूरी

भारत का औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) इस सिफारिश पर अंतिम निर्णय लेगा. यदि इस टीके को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में उपलब्ध तीसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा.

राहुल-सुरजेवाला ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'एक सीधा-सा लेटर,उसमें जन की बात...विपक्ष के सुझाव अच्छे हैं!' कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'अयोग्य सरकार ने देर से सही, कुछ तो सीख ली. जब दो दिन पहले सभी टीकों को अनुमति देने के लिए राहुल गांधी ने कहा तो रवि शंकर प्रसाद बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे थे. उम्मीद है अब रविशंकर प्रसाद विशेषज्ञ समिति के बारे में तो बग़ैर सिर पैर की बात करने से बाज़ आएंगे.'

Last Updated : Apr 12, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.