ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार मंदिरों को अपने कार्यकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रही: कांग्रेस - Dk Shivakumar

कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर हिंदू मंदिरों को उसके कार्यकर्ताओं को सौंपने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. डीके शिवकुमार ने ऐसा क्यों कहा, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:58 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों राज्य के मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने पर बहस चल रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (karnataka cm basavaraj bommai) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून का उद्देश्य हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें बेचने या पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रही है.

हिंदू मंदिरों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त करने की योजना के साथ, मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनकी सरकार मंदिरों को उन कानूनों और नियमों से मुक्त करने के उद्देश्य से एक कानून लाएगी जो वर्तमान में उन्हें नियंत्रित करते हैं. बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'हम किसी को मंदिर नहीं सौंप रहे हैं, हम केवल उन्हें सरकारी व्यवस्था से मुक्त कर रहे हैं.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि मंदिरों पर डीके शिवकुमार (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) के विचार हिंदू उपासकों और मंदिर जाने वालों की भावनाओं के खिलाफ हैं.'

प्रस्तावित कानून पर विरोध जताते हुए कांग्रेस (karnataka congress) के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Dk Shivakumar) ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर हिंदू मंदिरों (hindu temples in karnataka) को उसके कार्यकर्ताओं को सौंपने का प्रयास करने का आरोप लगाया. शिवकुमार ने कहा, 'राज्य के अधिकतर मंदिर सरकार के प्रशासन के अधीन होते हैं. इन मंदिरों में श्रद्धालु करोड़ों रुपये दान में देते है. कई मंदिरों के पास संपत्तियां भी हैं. वे उन्हें अपने (भाजपा) कार्यकर्ताओं को सौंपने जा रहे हैं.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम भी हिंदू हैं, जो अपने धर्म और संस्कृति को मानते हैं. वे (भाजपा) भावनात्मक मुद्दे उठाकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं, वह इस भुलावे में ना रहें कि ऐसा करने से उन्हें वोट मिलेगा.'

शिवकुमार ने वर्षों से लागू मंदिरों की व्यवस्था में सरकार से हस्तक्षेप नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा, 'नहीं तो आप (भाजपा) जल जाएंगे. हम हिंदू विरोधी नहीं हैं, वह आप हैं. हिंदू मंदिर आपके नहीं हैं. यह इस राज्य के लोगों की संपत्ति है.'

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों राज्य के मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने पर बहस चल रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (karnataka cm basavaraj bommai) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून का उद्देश्य हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना है. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें बेचने या पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रही है.

हिंदू मंदिरों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त करने की योजना के साथ, मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनकी सरकार मंदिरों को उन कानूनों और नियमों से मुक्त करने के उद्देश्य से एक कानून लाएगी जो वर्तमान में उन्हें नियंत्रित करते हैं. बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'हम किसी को मंदिर नहीं सौंप रहे हैं, हम केवल उन्हें सरकारी व्यवस्था से मुक्त कर रहे हैं.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि मंदिरों पर डीके शिवकुमार (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) के विचार हिंदू उपासकों और मंदिर जाने वालों की भावनाओं के खिलाफ हैं.'

प्रस्तावित कानून पर विरोध जताते हुए कांग्रेस (karnataka congress) के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Dk Shivakumar) ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर हिंदू मंदिरों (hindu temples in karnataka) को उसके कार्यकर्ताओं को सौंपने का प्रयास करने का आरोप लगाया. शिवकुमार ने कहा, 'राज्य के अधिकतर मंदिर सरकार के प्रशासन के अधीन होते हैं. इन मंदिरों में श्रद्धालु करोड़ों रुपये दान में देते है. कई मंदिरों के पास संपत्तियां भी हैं. वे उन्हें अपने (भाजपा) कार्यकर्ताओं को सौंपने जा रहे हैं.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम भी हिंदू हैं, जो अपने धर्म और संस्कृति को मानते हैं. वे (भाजपा) भावनात्मक मुद्दे उठाकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं, वह इस भुलावे में ना रहें कि ऐसा करने से उन्हें वोट मिलेगा.'

शिवकुमार ने वर्षों से लागू मंदिरों की व्यवस्था में सरकार से हस्तक्षेप नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा, 'नहीं तो आप (भाजपा) जल जाएंगे. हम हिंदू विरोधी नहीं हैं, वह आप हैं. हिंदू मंदिर आपके नहीं हैं. यह इस राज्य के लोगों की संपत्ति है.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.