नई दिल्ली : कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने शुक्रवार को कहा कि वह और उनके पार्टी सहयोगी आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे. तिवारी और शर्मा, खड़गे के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. कौन बनेगा King Of Cong.
तिवारी ने कहा, 'मैं और आनंद शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी के समर्थन में आए हैं.' कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इससे पहले कहा कि खड़गे दोपहर में नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. इससे पहले दिन में दिग्विजय सिंह ने खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. कहा जा रहा है कि शीर्ष पद के लिए गांधी परिवार की शीर्ष पसंद के रूप में खड़गे के उभरने के बाद सिंह दौड़ से हट गए. गुरुवार देर रात मनीष तिवारी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण सहित जी-23 नेताओं ने आनंद शर्मा के आवास पर मुलाकात की, लेकिन बैठक का ब्योरा नहीं दिया.
जी 23 के सबसे मुखर चेहरों में से एक मनीष तिवारी ने कहा कि यह पार्टी को मजबूत करने का समय है और राजस्थान में हाल की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
पढ़ें- MP: दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, मल्लिकार्जुन खड़गे के बने प्रस्तावक
(एजेंसियां)