ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव, राजीव गांधी को खिलाया था कंदमूल

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांग्रेस की पोस्टर लेडी कहलाने वाली बल्दी बाई का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में शुरू हो गया है.

Baldi bai corona positive
बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:02 PM IST

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 92 साल की बल्दी बाई को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है. बता दें, बल्दी बाई वो महिला हैं जिनके घर 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पत्नी सोनिया गांधी संग पहुंचे थे. बल्दी ने राजीव गांधी को कंदमूल भी खिलाए थे. 2 महीने पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी इनके घर पहुंचे थे.

बल्दी बाई गरियाबंद से 75 किलोमीटर दूर कुल्हाड़ी गांव में रहती हैं. स्वास्थ्य विभाग को जब उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, तो एक टीम उनके घर पहुंची. बल्दी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया है. रविवार देर रात उन्हें एंबुलेंस से रायपुर लाया गया. जानकारी के मुताबिक सुबह बल्दी बाई का इलाज भी शुरू कर दिया गया है.

वनक्षेत्रों तक पहुंचा कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पहले शहरों में इसके ज्यादा मरीज देखने को मिलते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. प्रदेश के बीहड़ और वनक्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. जिले में कोरोना संक्रमण के रविवार को 324 नए केस सामने आए थे.वहीं, अब तक 103 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

पढ़ें: भारत में कोविड-19 को लेकर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई ने जताई चिंता, किया मदद का वादा

बल्दी बाई से पहले छत्तीसगढ़ के कवि मीर अली मीर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उनसे पहले छत्तीसगढ़ के कई मंत्री, विधायक और हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेचा कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं.

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 92 साल की बल्दी बाई को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है. बता दें, बल्दी बाई वो महिला हैं जिनके घर 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पत्नी सोनिया गांधी संग पहुंचे थे. बल्दी ने राजीव गांधी को कंदमूल भी खिलाए थे. 2 महीने पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी इनके घर पहुंचे थे.

बल्दी बाई गरियाबंद से 75 किलोमीटर दूर कुल्हाड़ी गांव में रहती हैं. स्वास्थ्य विभाग को जब उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, तो एक टीम उनके घर पहुंची. बल्दी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया है. रविवार देर रात उन्हें एंबुलेंस से रायपुर लाया गया. जानकारी के मुताबिक सुबह बल्दी बाई का इलाज भी शुरू कर दिया गया है.

वनक्षेत्रों तक पहुंचा कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पहले शहरों में इसके ज्यादा मरीज देखने को मिलते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. प्रदेश के बीहड़ और वनक्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. जिले में कोरोना संक्रमण के रविवार को 324 नए केस सामने आए थे.वहीं, अब तक 103 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

पढ़ें: भारत में कोविड-19 को लेकर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई ने जताई चिंता, किया मदद का वादा

बल्दी बाई से पहले छत्तीसगढ़ के कवि मीर अली मीर भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उनसे पहले छत्तीसगढ़ के कई मंत्री, विधायक और हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेचा कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.