कोलकाता : कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को इस बारे में बताया.
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के कांग्रेस नेताओं को 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा के आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी ने कोलकाता के उत्तरी, दक्षिण, मध्य और बड़ा बाजार के लिए चार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जबकि उत्तरी 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों के लिए दो-दो पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि बाकी सभी जिलों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक होंगे.
पढ़ें- टीएमसी सत्ता में लौटेगी, बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं : प्रशांत किशोर
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराए जाएंगे. दो मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.