ETV Bharat / bharat

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य : कांग्रेस

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम राजीव गांधी (former PM Rajiv Gandhi) हत्या मामले में सजा काट रहे नलिनी समेत छह दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया. कांग्रेस ने इस फैसले पर असहमति जताई है (Congress on SC decision). वहीं तमिलनाडु के सीएम ने फैसले का स्वागत किया है.

Congress on SC decision
कांग्रेस ने जताई असहमति
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (former PM Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी समेत छह दोषियोंं को रिहा करने का आदेश दिया है. शीर्ष कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने असहमति जताई है (Congress on SC decision). वहीं, तमिलनाडु के सीएम ने फैसले का स्वागत किया है.

  • SC's decision to free remaining killers of former PM Rajiv Gandhi is unacceptable & completely erroneous. Congress criticises it & finds it wholly untenable. Unfortunate that SC not acted in consonance with spirit of India:Jairam Ramesh, Gen Secy in-charge Communications,Congress https://t.co/17IvZtN8dm pic.twitter.com/R1JrX0LAqY

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा किए जाने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और गलत है.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि देश की शीर्ष अदालत ने भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया. उन्होंने एक बयान में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को (समय-पूर्व) रिहा करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और त्रुटिपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी स्पष्ट रूप से इसकी आलोचना करती है और इसे अरक्षणीय पाती है.'

  • Sonia Gandhi, above all, is entitled to her personal views. But with greatest respect, party doesn't agree & has made our view clear: Abhishek Singhvi when asked that Priyanka GV met Nalini& Sonia Gandhi gave a statement earlier over convicts of ex-PM Rajiv Gandhi's assassination pic.twitter.com/0HMf5Dxuym

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमेश ने यह भी कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया.' शीर्ष अदालत ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को आदेश दिया. दोनों ने समय-पूर्व रिहाई की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था.

वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि हम उस पुराने दृष्टिकोण पर कायम हैं क्योंकि हमारे अनुसार वह हत्या में शामिल हैं, शायद इसीलिए केंद्र सरकार भी इस संबंध में राज्य सरकार के विचार से कभी सहमत नहीं हुई.

अभिषेक सिंघवी से जब पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने नलिनी से मुलाकात की थी और सोनिया गांधी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के दोषियों पर एक बयान दिया था. इस पर सिंघवी ने कहा कि 'सोनिया गांधी के लिए पार्टी की तरफ से पूरा सम्मान है, लेकिन यह उनके निजी विचार हैं, पार्टी कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है और उसने अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया है.'

गौरतलब है कि मई में, शीर्ष अदालत ने एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री की 1991 की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

  • Release of 6 convicts serving life imprisonment in assassination of ex-PM Rajiv Gandhi | I welcome the Supreme Court verdict on release of 6 persons. This judgment is proof that decisions of elected govt shouldn't be shelved by Governors in appointed positions: TN CM

    (File pic) pic.twitter.com/I4r0jV04Kq

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम स्टालिन ने किया फैसले का स्वागत : वहीं फैसले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि 'मैं 6 लोगों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. यह फैसला इस बात का सबूत है कि निर्वाचित सरकार के फैसलों को राज्यपालों द्वारा नियुक्त पदों पर नहीं टाला जाना चाहिए.'

पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का नलिनी समेत 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (former PM Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे नलिनी समेत छह दोषियोंं को रिहा करने का आदेश दिया है. शीर्ष कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने असहमति जताई है (Congress on SC decision). वहीं, तमिलनाडु के सीएम ने फैसले का स्वागत किया है.

  • SC's decision to free remaining killers of former PM Rajiv Gandhi is unacceptable & completely erroneous. Congress criticises it & finds it wholly untenable. Unfortunate that SC not acted in consonance with spirit of India:Jairam Ramesh, Gen Secy in-charge Communications,Congress https://t.co/17IvZtN8dm pic.twitter.com/R1JrX0LAqY

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा किए जाने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और गलत है.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि देश की शीर्ष अदालत ने भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया. उन्होंने एक बयान में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को (समय-पूर्व) रिहा करने का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह अस्वीकार्य और त्रुटिपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी स्पष्ट रूप से इसकी आलोचना करती है और इसे अरक्षणीय पाती है.'

  • Sonia Gandhi, above all, is entitled to her personal views. But with greatest respect, party doesn't agree & has made our view clear: Abhishek Singhvi when asked that Priyanka GV met Nalini& Sonia Gandhi gave a statement earlier over convicts of ex-PM Rajiv Gandhi's assassination pic.twitter.com/0HMf5Dxuym

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रमेश ने यह भी कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप कदम नहीं उठाया.' शीर्ष अदालत ने राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी श्रीहरन और आर. पी. रविचंद्रन को समय से पहले रिहा करने का शुक्रवार को आदेश दिया. दोनों ने समय-पूर्व रिहाई की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था.

वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि हम उस पुराने दृष्टिकोण पर कायम हैं क्योंकि हमारे अनुसार वह हत्या में शामिल हैं, शायद इसीलिए केंद्र सरकार भी इस संबंध में राज्य सरकार के विचार से कभी सहमत नहीं हुई.

अभिषेक सिंघवी से जब पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने नलिनी से मुलाकात की थी और सोनिया गांधी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के दोषियों पर एक बयान दिया था. इस पर सिंघवी ने कहा कि 'सोनिया गांधी के लिए पार्टी की तरफ से पूरा सम्मान है, लेकिन यह उनके निजी विचार हैं, पार्टी कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है और उसने अपना दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया है.'

गौरतलब है कि मई में, शीर्ष अदालत ने एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री की 1991 की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

  • Release of 6 convicts serving life imprisonment in assassination of ex-PM Rajiv Gandhi | I welcome the Supreme Court verdict on release of 6 persons. This judgment is proof that decisions of elected govt shouldn't be shelved by Governors in appointed positions: TN CM

    (File pic) pic.twitter.com/I4r0jV04Kq

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम स्टालिन ने किया फैसले का स्वागत : वहीं फैसले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि 'मैं 6 लोगों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. यह फैसला इस बात का सबूत है कि निर्वाचित सरकार के फैसलों को राज्यपालों द्वारा नियुक्त पदों पर नहीं टाला जाना चाहिए.'

पढ़ें- राजीव गांधी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का नलिनी समेत 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 11, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.