ETV Bharat / bharat

Railway Stations पर पीएम मोदी की मन की बात प्रसारण पर कांग्रेस नेता का हमला, जानिए क्या मिला जवाब - रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण पर कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट (Pankhuri Pathaks Tweet) करके सवाल उठाया तो रेलवे ने करार जवाब दिया. रेलवे ने इसे निजी कंपनी का ठेका और प्रचार का हिस्सा बताकर किनारा कर लिया है.

म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 6:53 PM IST

लखनऊ : कुछ माह पहले बिहार के रेलवे स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगी थी. जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था. रेलवे को जमकर खरी खोटी सुनने को मिली थी. अब एक बार फिर रेलवे को कोसा जा रहा है. इस बार रेलवे स्टेशन बिहार का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन है. इस बार रेलवे प्रशासन को कोसने वाली जनता नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की महिला नेता हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात चलने पर कांग्रेस पार्टी की पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े किए तो फिर रेलवे की तरफ से भी उन्हें करारा जवाब दिया गया है.


  • लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोदी जी के राजनैतिक भाषण अनाउंसमेंट वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं ।
    क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनैतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है ?@RailMinIndia pic.twitter.com/3h02tjI0Tb

    — Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन की स्थिति से यात्रियों को अवगत कराने के लिए उद्घोषक यंत्रों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कई बार अचानक प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने पर भी इन्हीं उद्घोषक यंत्रों का इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर उद्घोषक यंत्र पर किसी नेता का भाषण प्रचारित होने लगे तो सवाल उठाना लाजमी है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ जिसे लेकर रेलवे पर टिप्पणी की जा रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण रेलवे स्टेशन के उद्घोषक यंत्र पर हुआ तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पैनलिस्ट और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर रेलवे से सवाल किया.

रेलवे स्टेशन पर मन की बात.
रेलवे स्टेशन पर मन की बात.

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के राजनीतिक भाषण अनाउंसमेंट वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं. क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनीतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है? उन्होंने अपना ट्वीट रेलवे को टैग किया. इसके बाद रेलवे ने भी अपनी तरफ से कांग्रेस की महिला नेता को जवाब दिया. रेलवे ने ट्वीट किया कि रेल डिस्प्ले नेटवर्क का ठेका निजी कंपनी के पास है. जिसकी तरफ से स्टेशन पर 50% समय अवधि में रेलवे की समयसारिणी और ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की स्थिति का प्रदर्शन किया जाता है और शेष 50% समय अवधि में विज्ञापनों का प्रदर्शन किया जाता है. संबंधित वीडियो क्लिप में निजी कंपनी की तरफ से एक निजी न्यूज चैनल का विज्ञापन प्रदर्शित किया जा रहा था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का एक अंश समाहित है.




यह भी पढ़ें : वाराणसी: कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट, स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर किया जा रहा जागरूक

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर अब तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट

लखनऊ : कुछ माह पहले बिहार के रेलवे स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर अचानक अश्लील वीडियो क्लिप प्रसारित होने लगी थी. जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था. रेलवे को जमकर खरी खोटी सुनने को मिली थी. अब एक बार फिर रेलवे को कोसा जा रहा है. इस बार रेलवे स्टेशन बिहार का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन है. इस बार रेलवे प्रशासन को कोसने वाली जनता नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की महिला नेता हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात चलने पर कांग्रेस पार्टी की पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े किए तो फिर रेलवे की तरफ से भी उन्हें करारा जवाब दिया गया है.


  • लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मोदी जी के राजनैतिक भाषण अनाउंसमेंट वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं ।
    क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनैतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है ?@RailMinIndia pic.twitter.com/3h02tjI0Tb

    — Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन की स्थिति से यात्रियों को अवगत कराने के लिए उद्घोषक यंत्रों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कई बार अचानक प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने पर भी इन्हीं उद्घोषक यंत्रों का इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर उद्घोषक यंत्र पर किसी नेता का भाषण प्रचारित होने लगे तो सवाल उठाना लाजमी है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा ही हुआ जिसे लेकर रेलवे पर टिप्पणी की जा रही है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण रेलवे स्टेशन के उद्घोषक यंत्र पर हुआ तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की पैनलिस्ट और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर रेलवे से सवाल किया.

रेलवे स्टेशन पर मन की बात.
रेलवे स्टेशन पर मन की बात.

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के राजनीतिक भाषण अनाउंसमेंट वाले लाउडस्पीकर पर चलाए जा रहे हैं. क्या रेलवे और सरकारी संपत्ति का उपयोग राजनीतिक कार्यों के लिए किया जा सकता है? उन्होंने अपना ट्वीट रेलवे को टैग किया. इसके बाद रेलवे ने भी अपनी तरफ से कांग्रेस की महिला नेता को जवाब दिया. रेलवे ने ट्वीट किया कि रेल डिस्प्ले नेटवर्क का ठेका निजी कंपनी के पास है. जिसकी तरफ से स्टेशन पर 50% समय अवधि में रेलवे की समयसारिणी और ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की स्थिति का प्रदर्शन किया जाता है और शेष 50% समय अवधि में विज्ञापनों का प्रदर्शन किया जाता है. संबंधित वीडियो क्लिप में निजी कंपनी की तरफ से एक निजी न्यूज चैनल का विज्ञापन प्रदर्शित किया जा रहा था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का एक अंश समाहित है.




यह भी पढ़ें : वाराणसी: कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट, स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर किया जा रहा जागरूक

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर अब तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट

Last Updated : Oct 6, 2023, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.