जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, वहां इस तरह के सवाल नहीं उठते. सवाल तब उठते हैं, जब हम विपक्ष में होते हैं. राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है, अशोक गहलोत का चेहरा सामने है.
राजस्थान में सरकार होगी रिपीट : पवन खेड़ा ने कहा कि सब जानते हैं कि हमारे नेता चुनने की प्रक्रिया क्या होती है. ऐसे में चेहरा कौन होगा, ये सवाल मान्य नहीं है. सीएम गहलोत हमारे नेता हैं और पॉपुलर नेता हैं. ऐसे में सीएम को लेकर सवाल नहीं होना चाहिए. लोगों में सरकार के प्रति प्रसन्नता है, यही कारण है कि इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी और हर बार सरकार बदलने का रिवाज टूटेगा.
प्रधानमंत्री की हंसी-ठिठोली दानव मानसिकता : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई ज्यादती को लेकर सदन में प्रधानमंत्री का संबोधन सुना. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जवाब दे रहे थे तो हंसी ठिठोली और नारेबाजी चल रही थी. यह दानव मानसिकता नहीं है तो क्या है? देश में महिलाओं के साथ सरेआम बदतमीजी और दुष्कर्म हो रहे हैं और सदन में प्रधानमंत्री इस तरह के नारेबाजी का नेतृत्व कर रहा है. ऐसा प्रधानमंत्री देश ने कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आज देश में लड़ाई दानव और मानव के बीच चल रही है.
सालों से मेहनत कर रहे कार्यकर्ता का टिकट पर अधिकार : माना जा रहा था कि पवन खेड़ा इस बार उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकेंगे, लेकिन आज इन कयासों पर उन्होंने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वो राजस्थान से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उदयपुर में 20-25 साल से कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं, चुनाव लड़ना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि अब भले ही मैं उदयपुर का हूं, लेकिन मैंने उदयपुर में सक्रिय राजनीति नहीं की. ऐसे में उदयपुर की टिकट पर भी अधिकार मेरा नहीं बनता.