नई दिल्ली : कांग्रेस ने केरल में एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन के खिलाफ साजिश रचने के लिए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केएस सबरीनाथन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. इसी को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है.
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि 'सबरीनाथन की गिरफ्तारी जयराजन द्वारा रची गई साजिश का परिणाम है. दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उड़ान प्रतिबंध से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि एलडीएफ संयोजक ने एक बड़ा अपराध किया है और हम केरल पुलिस से ईपी जयराजन के खिलाफ पूरी जांच करने और कार्रवाई करने पर जोर देते हैं.' ईडन ने कहा, 'युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ान के अंदर नारे लगाने के मामले में सबरीनाथन के खिलाफ आरोप एक साजिश है. जहां दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था. केरल पुलिस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा विधानसभा में सूचित किए जाने के तुरंत बाद सबरीनाथन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में मुख्यमंत्री को खतरे में डालने की साजिश का खुलासा हुआ है.
गौरतलब है कि केरल में दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित पुलिस उत्पीड़न के विरोध में सीएम विजयन को काले झंडे दिखाए थे. ये घटना एक प्लेन में हुई थी, जब सीएम विजयन कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जाने वाले विमान में सवार हुए थे. ईडन ने कहा, 'जैसा कि हम जानते हैं कि केरल में चल रहे सोना तस्करी मामले में भारी विरोध हो रहा है. इसी के चलते केरल के मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से दूर भाग रहे हैं ... यही कारण है कि युवा कांग्रेस इंडिगो विमान के अंदर ऐसा विरोध करने के लिए मजबूर हुआ.' घटना के बाद इंडिगो ने एक आंतरिक जांच की और दोनों युवा कांग्रेस सदस्यों को दो सप्ताह के लिए अपनी नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया.
पढ़ें- विजयन विमान विवाद: इंडिगो ने तीन लोगों की यात्रा करने पर लगाया प्रतिबंध