नई दिल्ली : कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ईवीएम के माध्यम से 'लोकतंत्र की हत्या किए जाने' का आरोप लगाते हुए यहां कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता जगदीश शर्मा (Congress leader Jagdish Sharma) और कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखीं थीं जिन पर 'ईवीएम से हो रही है लोकतंत्र की हत्या' लिखा हुआ था.
कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने कहा, 'देश भर में लोग पीड़ित हैं. किसान सड़कों पर हैं, हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, अर्थव्यवस्था गिर रही है, महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, फिर भी बीजेपी जीत रही है इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसके पीछे के कारण पर पुनर्विचार करने की जरूरत है.' पंजाब में आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह सब मोदी जी का सुनियोजित खेल है. जब उन्होंने राज्य को लूटना चाहा, तो उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को जीतने दिया और अब यह कर रहे हैं. पंजाब में आप की सरकार. अब वोटों का कोई मतलब नहीं है.'
कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल
दूसरी ओर पंजाब के कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला किया और विशेष रूप से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अजय माकन को विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों के गलत वितरण के लिए दोषी ठहराया. उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब में अंदरूनी कलह, अनुशासनहीनता, टिकट के लिए नोट, कार्यकर्ताओं का मोहभंग, नेताओं के अहंकार ने कांग्रेस को कुचल दिया है.'
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कांग्रेस आलाकमान को टिकटों के आवंटन की समीक्षा करनी चाहिए और जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, उन नेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए जिन्हें वास्तविक, मेहनती, वफादार और ईमानदार कांग्रेसियों की योग्यता और जीत की अनदेखी करते हुए टिकट मिले. उन्होंने कहा कि 'हरीश चौधरी और अजय माकन को पंजाब में कांग्रेस की हार के लिए बहुत स्पष्टीकरण देना चाहिए है. 3 महीने पहले पंजाब की जीत सुनिश्चित थी, लेकिन टिकट वितरण के लिए इन दोनों के पंजाब में प्रवेश के बाद राज्य में पार्टी को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने नोट जेब में डाले, विपक्ष जीत गया.'
पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब में 'आप' की भारी जीत, सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हारे