ETV Bharat / bharat

राहुल का उत्तराखंड दौरा, वर्चुअल रैली का भी लेंगे सहारा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 7:57 PM IST

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड (Rahul Gandhi visit to uttarakhand on 5th feb) जाएंगे. राहुल गांधी पांच फरवरी को यहां गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली करेंगे (Rahul Gandhi virtual rally in garhwal and kumaon) और कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी दौरे पर जाएंगे. 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होगा. ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक यहां वर्चुअल रैली कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. हालांकि, भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम की सूची के अनुसार, पांच फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर (Rahul Gandhi visit to uttarakhand on 5th feb) जाएंगे.

इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली (Rahul Gandhi virtual rally in garhwal and kumaon) करेंगे. राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया था. हालांकि, तब निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की थी. चुनाव की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है.

पढ़ें : पीएम के दो हेलीकॉप्टर की कीमत पर गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो सकता था : प्रियंका गांधी

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे. इस दौरान वे भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल करेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल राहुल गांधी का कार्यक्रम पांच फरवरी के लिए तय किया गया है. इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly elections 2022) के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी दौरे पर जाएंगे. 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान होगा. ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक यहां वर्चुअल रैली कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. हालांकि, भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार के लिए उत्तराखंड आना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम की सूची के अनुसार, पांच फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर (Rahul Gandhi visit to uttarakhand on 5th feb) जाएंगे.

इस दौरान वह गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल रैली (Rahul Gandhi virtual rally in garhwal and kumaon) करेंगे. राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया था. हालांकि, तब निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की थी. चुनाव की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है.

पढ़ें : पीएम के दो हेलीकॉप्टर की कीमत पर गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो सकता था : प्रियंका गांधी

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे. इस दौरान वे भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर भी सवाल करेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि फिलहाल राहुल गांधी का कार्यक्रम पांच फरवरी के लिए तय किया गया है. इस दौरान राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.