ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद और मोहब्बत की दुकान खुल गई: राहुल गांधी - कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर है. पार्टी के सभी दिग्गज नेता इस जीत पर खुशी जाहिर कर रहे है. पार्टी की जीत को लेकर कांंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया है.

Senior Congress leader Rahul Gandhi
कांंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी
author img

By

Published : May 13, 2023, 3:47 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता देख पार्टी के सभी नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने भी मीडिया का सामने आ कर जीत पर खुशी जताई और विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी इस बीच मीडिया से बात की और कहा कि 'कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकान खुल गई है.' उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में गरीब लोगों ने क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया. हमने यह लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी.'

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह सबकी जीत है और सबसे पहले यह कर्नाटक की जनता की जीत है. हमने कर्नाटक की गरीब जनता से चुनाव प्रचार के दौरान पांच वादे किए थे. खड़गे जी, प्रियंका जी और मैंने कहा कि हम इन पांच वादों को पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे. मैं फिर से कर्नाटक की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि 'मैं कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है, मैं उसके लिए उन्हें और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

पढ़ें: Karnataka Election 2023: अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस: सिद्धारमैया

राहुल ने आगे कहा कि कर्नाटक चुनावों में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत थी और दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. शक्ति ने ताकत को हरा दिया. यही हर राज्य में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े और मुझे यह बात सबसे अच्छी लगी कि हमने नफरत और गलत शब्दों से यह लड़ाई नहीं लड़ी. हमने मोहब्बत से, प्यार से और दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता देख पार्टी के सभी नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने भी मीडिया का सामने आ कर जीत पर खुशी जताई और विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी इस बीच मीडिया से बात की और कहा कि 'कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकान खुल गई है.' उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में गरीब लोगों ने क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया. हमने यह लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी.'

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह सबकी जीत है और सबसे पहले यह कर्नाटक की जनता की जीत है. हमने कर्नाटक की गरीब जनता से चुनाव प्रचार के दौरान पांच वादे किए थे. खड़गे जी, प्रियंका जी और मैंने कहा कि हम इन पांच वादों को पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे. मैं फिर से कर्नाटक की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि 'मैं कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है, मैं उसके लिए उन्हें और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

पढ़ें: Karnataka Election 2023: अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस: सिद्धारमैया

राहुल ने आगे कहा कि कर्नाटक चुनावों में एक तरफ सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत थी और दूसरी तरफ गरीब जनता की शक्ति थी. शक्ति ने ताकत को हरा दिया. यही हर राज्य में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हम गरीबों के मुद्दों पर लड़े और मुझे यह बात सबसे अच्छी लगी कि हमने नफरत और गलत शब्दों से यह लड़ाई नहीं लड़ी. हमने मोहब्बत से, प्यार से और दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी. कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.