लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी का सितम जारी है और उस पर नेताओं की एंट्री ने माहौल और भी गर्म कर दिया है. 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस पहुंच कर उत्तर प्रदेश की सियासत में और भी गर्मी पैदा कर दी है. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार राजनीतिक माहौल गर्म कर रहे हैं. 15 जुलाई को ही समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी बीच 16 जुलाई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के तीन दिन के दौरे से अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि नेताओं की सक्रियता ने विधानसभा चुनाव को लेकर दस्तक देना शुरू कर दिया है.
कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र देंगी प्रियंका
डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं. अपनी नेता को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. एयरपोर्ट से लेकर माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय तक होर्डिंग, बैनर और कट आउट की भरमार हो गई है. कांग्रेस कार्यालय को कांग्रेस पार्टी के झंडों से सजा दिया गया है. प्रदेशभर से कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी अपने तीन दिन के इस दौरे में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगी. अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का गुरु मंत्र देंगी.
इंदिरा गांधी की प्रतिमा का करेंगी अनावरण
राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की नवीन प्रतिमा का अनावरण करेंगी. कांग्रेस कार्यालय का रिनोवेशन किया गया है. ऐसे में इंदिरा गांधी का जो मंच बना हुआ था, उसे तोड़ दिया गया था. अब इंदिरा गांधी के लिए अलग गैलरी बनाई गई है. जहां पर उनकी प्रतिमा लगी है, जिसका माला पहनाकर प्रियंका गांधी अनावरण करेंगी.
इसे भी पढ़ें- सोनिया से मिले सिद्धू, पंजाब की राजनीति पर सस्पेंस बरकरार
बनाया गया है बड़ा सा मंच
प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को एक जगह पर बिठाने के लिए पार्टी ने बड़ा ऑडिटोरियम तैयार किया है, जिस पर प्रियंका गांधी के स्वागत की बड़ी सी होर्डिंग लगाई गई है. पहली बार इस ऑडिटोरियम के मंच पर प्रियंका गांधी नजर आएंगी.
रूठे हुए कार्यकर्ताओं से भी करेंगी मुलाकात
वैसे तो प्रियंका गांधी अपने इस तीन दिन के दौरे पर कांग्रेस के संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही फ्रंटल, जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और पूर्व जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगी ही, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से जो भी नेता रूठे हुए हैं या निष्कासित हैं उनसे भी प्रियंका गांधी की मुलाकात होगी.
इसे भी पढ़ें-
स्वागत के लिए शहर में बने 11 पॉइंट
प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक अलग-अलग जगह पर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. कुल मिलाकर 11 पॉइंट्स बनाए गए हैं. जहां पर कार्यकर्ता प्रियंका गांधी का फूल मालाओं से स्वागत करेंगे.
सभी वर्गों को आकर्षित करने का प्रियंका का प्रयास
अपने तीन दिन के दौरे में प्रियंका गांधी ऐसा कोई भी वर्ग छोड़ना नहीं चाहती हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को फायदा पहुंचाने वाला हो. प्रियंका गांधी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी तो किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भी प्रियंका से भेंट करेंगे. इसके अलावा बेरोजगारों से भी प्रियंका गांधी की मुलाकात होगी. सूत्र यह भी बताते हैं कि प्रियंका के सामने बड़ी पार्टी के नेता भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- टिकैत ने ठोकी ताल, कहा- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अगला निशाना
प्रियंका के दौरे को लेकर क्या कहते हैं कांग्रेस नेता
राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम का कहना है कि स्वागत की पूरी तैयारी है. एयरपोर्ट से लेकर एक दर्जन से ज्यादा पॉइंट बनाए गए हैं. वह कार्यकर्ताओं से बात करेंगी, संवाद करेंगी. आसपास के जिलों से भी काफी लोग आए हुए हैं. उनका यहां आने का मुख्य मकसद है एक साल से जो काम हुआ उसकी समीक्षा करेंगी.
जिला अध्यक्षों से मिलेंगी. चेयरमैन से लेकर पूर्व विधायक, सांसदों से मिलेंगी. पुराने जिला अध्यक्षों से मुलाकात करेंगी. एक तरह से संगठन के दुरुस्तीकरण की प्रक्रिया को देखने आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी से कोई रूठा नहीं हुआ है. सारे लोग कांग्रेस पार्टी से खुश हैं. सारे लोग मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे जो लोग रूठे हुए हैं वह भी मान गए हैं.