नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (congress leader adhir ranjan chowdhary) ने दो राज्य और छह विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजे के एक दिन बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होने हमला बोलते हुए कहा कि अब मोदी मैजिक खत्म हो रहा है. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना ने घुसपैठ की और आवास सुविधाओं के साथ 200 से अधिक आश्रय बनाए. अब, हमारी सेना को दूर के क्षेत्रों में गश्त करने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो सियाचिन ग्लेशियर में स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है. यह जरूरी है कि सरकार जी20 का जिक्र करने के बजाय भारत-चीन मुद्दे (संसद में) पर चर्चा करे.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी जी को इस चुनाव से सबक लेना चाहिए, मोदी जी का मैजिक खत्म हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन चुनाव लड़े, एक में जीते है. गुजरात में घर-घर चुनाव प्रचार किया, इतने विकासशील होने के बावजूद घर-घर क्यों गए? साम्प्रदयिक ध्रुवीकरण करना पड़ा. मोदी जी का मैजिक उनसे दूर जा रहा है.
-
Delhi | Though PM Modi won Gujarat,they (BJP) lost in Delhi & Himachal Pradesh along with bypolls. Despite development works in Gujarat, he did door-to-door campaigns & polarisation. PM Modi is afraid of Rahul Gandhi:AR Chowdhury on BJP spox Amit Malviya's remarks on Rahul Gandhi pic.twitter.com/AgKwcXrCQL
— ANI (@ANI) December 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Though PM Modi won Gujarat,they (BJP) lost in Delhi & Himachal Pradesh along with bypolls. Despite development works in Gujarat, he did door-to-door campaigns & polarisation. PM Modi is afraid of Rahul Gandhi:AR Chowdhury on BJP spox Amit Malviya's remarks on Rahul Gandhi pic.twitter.com/AgKwcXrCQL
— ANI (@ANI) December 9, 2022Delhi | Though PM Modi won Gujarat,they (BJP) lost in Delhi & Himachal Pradesh along with bypolls. Despite development works in Gujarat, he did door-to-door campaigns & polarisation. PM Modi is afraid of Rahul Gandhi:AR Chowdhury on BJP spox Amit Malviya's remarks on Rahul Gandhi pic.twitter.com/AgKwcXrCQL
— ANI (@ANI) December 9, 2022
बता दें, हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. जबकि, उपचुनाव में भी हार मिली है. हालांकि, बीजेपी ने गुजरात में 'ऐतिहासिक' जीत के साथ नया कीर्तिमान स्थापित किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में करीबी लड़ाई के बाद कांग्रेस से हार गई और पर्वतीय राज्य ने लगभग चार दशकों से चली आ रही उस परंपरा को बरकरार रखा, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को बारी-बारी से शासन करने का मौका मिलता रहा है.