ETV Bharat / bharat

गुजरात : नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने शुरू किया 'हैलो' अभियान - gujarat local body polls

कांग्रेस पार्टी ने गुरजरात में होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए एक अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा के शहरी मतदाताओं तक पहुंचना है.

campaign for gujarat local body polls
campaign for gujarat local body polls
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:08 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में नगर निकाय चुनाव होने हैं. शहरी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है. कांग्रेस के इस अभियान को 'हैलो' नाम दिया गया है.

पार्टी के नेताओं ने बताया कि इस अभियान के तहत अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा के शहरी वोटरों तक पहुंचने की योजना है. मतदाता फोन करके या व्हॉट्सऐप के माध्यम ने उनको होने वाली समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

कांग्रेस नेता का बयान

गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमित चावड़ा ने बताया कि यह अभियान छह नगर निगम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए है, जहां भाजपा लंबे समय से सत्ता में है, लेकिन बुनियादी नागरिक मुद्दों को हल करने में विफल रही है. हम जनता की समस्याओं और मुद्दों को सुनेंगे और उन्हें आगे ले जाएंगे.

चावड़ा ने कहा कि इसी तरह के अभियान ग्रामीण और नगर पालिका क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात के दो अन्य नगर निगमों में भी शुरू किए जाएंगे. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा कि इस अभियान के दौरान नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया की मदद से ही स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र का मसौदा तैयार किया जाएगा.

अभियान के तहत मिनी बसों को पार्टी मामलों के प्रभारी राजीव सातव और विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनानी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रवाना किया.

पढ़ें- एआईएमआईएम व बीटीपी मिलकर लड़ेंगी गुजरात में स्थानीय चुनाव : इम्तियाज जलील

गुजरात में 55 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों सहित छह नगर निगमों के चुनाव नवंबर, 2020 में होने थे. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

अहमदाबाद : गुजरात में नगर निकाय चुनाव होने हैं. शहरी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है. कांग्रेस के इस अभियान को 'हैलो' नाम दिया गया है.

पार्टी के नेताओं ने बताया कि इस अभियान के तहत अहमदाबाद, भावनगर, जामनगर, राजकोट, सूरत और वडोदरा के शहरी वोटरों तक पहुंचने की योजना है. मतदाता फोन करके या व्हॉट्सऐप के माध्यम ने उनको होने वाली समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

कांग्रेस नेता का बयान

गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमित चावड़ा ने बताया कि यह अभियान छह नगर निगम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए है, जहां भाजपा लंबे समय से सत्ता में है, लेकिन बुनियादी नागरिक मुद्दों को हल करने में विफल रही है. हम जनता की समस्याओं और मुद्दों को सुनेंगे और उन्हें आगे ले जाएंगे.

चावड़ा ने कहा कि इसी तरह के अभियान ग्रामीण और नगर पालिका क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात के दो अन्य नगर निगमों में भी शुरू किए जाएंगे. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा कि इस अभियान के दौरान नागरिकों से मिली प्रतिक्रिया की मदद से ही स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र का मसौदा तैयार किया जाएगा.

अभियान के तहत मिनी बसों को पार्टी मामलों के प्रभारी राजीव सातव और विधानसभा में नेता विपक्ष परेश धनानी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रवाना किया.

पढ़ें- एआईएमआईएम व बीटीपी मिलकर लड़ेंगी गुजरात में स्थानीय चुनाव : इम्तियाज जलील

गुजरात में 55 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों सहित छह नगर निगमों के चुनाव नवंबर, 2020 में होने थे. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.