गुवाहाटी : असम में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने वोट प्रतिशत के मामले में बाजी मारी है.
कांग्रेस के महागठबंधन को 43.54 प्रतिशत वोट मिले जबकि भाजपा गठबंधन को 42.62 प्रतिशत वोट हासिल हुए. गठबंधन से इतर बात की जाए तो भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले. भाजपा काे 33.21 प्रतिशत मत हासिल हुए.
निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. 2021 के विधानसभा चुनावों में 126 विधानसभा क्षेत्रों में 2,33,74,078 पात्र मतदाता थे. 82.04 प्रतिशत (1,91,76,846) ने वोट डाले.
भाजपा को जहां विधानसभा चुनाव में 126 में से 60 सीटों पर जीत मिली है तो वहीं उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद (एजीपी) को नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (लिबरल) को छह सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस को 29, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (एआईयूडीएफ) को 16 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को चार सीटों पर जीत मिली.
एक सीट पर माकपा और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई.
जहां भाजपा को एजीपी की नौ और उसके बाद नवगठित यूपीपीएल की छह सीटें मिली हैं,
गठबंधन से इतर बात की जाए तो भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिले. असम में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा को विधानसभा चुनाव में 33.21 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं.
भाजपा के गठबंधन साझेदार असम गण परिषद (एजीपी) को 7.91 प्रतिशत वोट मिले जबकि संप्रग के प्रमुख दल कांग्रेस को 29.67 प्रतिशत तथा एआईयूडीएफ को 9.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (BPF), सीपीआई, सीपीआईएमएल को क्रमशः 3.39 प्रतिशत, 0.14 और 0.84 प्रतिशत मत मिले.
इसी तरह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को 0.02 प्रतिशत, तृणमूल कांग्रेस को 0.19 प्रतिशत, जद (यू) को 0.11 प्रतिशत, एलजेपी को 0.04 प्रतिशत जबकि एनसीपी को 0.4 प्रतिशत वोट मिले.
अगर हम भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन (भाजपा + एजीपी + यूपीपीएल) के वोट शेयर की गणना करें तो यह 42.62 प्रतिशत वोट आता है. दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन का वोट शेयर (कांग्रेस + एआईयूडीएफ + बीपीएफ + सीपीआई+ सीपीएम + सीपीआईएमएल + आरजेडी) 43.54 प्रतिशत रहा.
यह दर्शाता है कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की तुलना में अधिक लोगों ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन किया. अन्य के खाते में 2,628,518 यानी 13.7 प्रतिशत वोट पड़े जबकि 219,578 (1.14 प्रतिशत) मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. आयोग की वेबसाइट के अनुसार आठ सीटों पर चुनाव लड़ने वाली यूपीपीएल को मिले मतों के आंकड़े नहीं दिये गए हैं.
पढ़ें- असम : मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं, कल हो सकता है शपथ ग्रहण
हालांकि, जैसा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 126 में से 75 सीटें हासिल की हैं, गठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है.