बागपत: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मंगलवार को बागपत पहुंच गई. इस यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को ही यहां पहुंच गए थे. राहुल गांधी अब बागपत से वापस दिल्ली लौट गए हैं.
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का भीड़ जुट गई. इस यात्रा में शामिल होने के लिए 2 जनवरी से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया था. मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा बागपत पहुंची. वहीं, लोगों ने दिनभर इस यात्रा का इंतजार किया. इस यात्रा को चलते शहर में ट्रैफिक की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ा. (Rahul Gandhi returns to Delhi from Baghpat)
राहुल गांधी मंगलवार को गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर वापस दिल्ली गए हैं. जनपद में देर शाम तक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए इंतजार करते रहे. बता दें, मंगलवार को राहुल गांधी को मवीकलां के हैरी फार्म हाउस में ठहरना था और बुधवार की सुबह राहुल गांधी को बागपत पहुंचना था. उसके बाद मवीकलां से भारत जोड़ो यात्रा का आगे बढ़ने का कार्यक्रम तय हुआ था. लेकिन, राहुल गांधी यात्रा से वापस दिल्ली लौट गए. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग जो दिनभर उनका इंतजार करते रहे वे मायूस नजर आए.
राहुल गांधी के साथ करीब ढाई सौ विशिष्ट अतिथि थे. जिनके लिए यहां बड़े पांडाल में गद्दे और कंबलों का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए खाना बनाने का काम आज दिन से ही शुरू हो गया था. खाना बनाने वाले कारीगर ने बताया कि काफी लोग खाना तैयार करने में जुट हुए हैं. खाने में पूड़ी, सब्जी के साथ मिठाई भी बनाई जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा बुधवार की सुबह मवीकलां गांव से शुरू होगी और फिर उसके बाद गुफा मंदिर पहुंचेगी. जहां दर्शन और भोजन करने कुछ समय के लिए विश्राम किया जाएगा. यह यात्रा दोबारा से शुरू होकर सरूरपुरकलां गांव से होते हुए बड़ौत कस्बे में प्रवेश करेगी.
राहुल गांधी बड़ौत के छपरौली चुंगी में आयोजित नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे और सभा समाप्त होने के बाद शामली जिले के लिए आगे की यात्रा रवाना होगी. इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सुरक्षा व्यवस्था में 1 एसपी, 7 एएसपी, 14 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 57 इंस्पेक्टर, 107 एसआई, 10 महिला एसआई, 540 हेंडकस्टेबल, 1670 कांस्टेबल, 60 महिला कांस्टेबल, पीएसी की दो कंपनी, आरएएफ की दो कंपनी लगाई गई हैं.
पढ़ें- यूपी में भारत जोड़ो यात्रा: बहन प्रियंका के लिए उमड़ा राहुल गांधी का प्यार, अयोध्या के संत भड़के