ETV Bharat / bharat

Congress Attacks PM Modi: पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, सीएम बघेल बोले छत्तीसगढ़ के लोगों से बदला ले रहे पीएम, सिंहदेव ने की स्कैम के जांच की मांग - TS Singh deo Targets PM Modi

Congress Attacks PM Modi पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. पीएम ने बघेल सरकार पर घोटालों, पीएससी घपले और डीएमएफ फंड में गड़बड़ी सहित कई आरोप लगाए थे. इन आरोपों के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पीएम पर पलटवार किया है. सीएम ने पीएम पर छत्तीसगढ़ के लोगों से बदला लेने का आरोप लगाया है. जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सभी घोटालों के जांच की मांग की है. Baghel Said PM Taking Revenge From Chhattisgarh

Congress Attacks PM Modi Allegations
पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:24 PM IST

पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. बीते दो महीनों में पीएम ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है. दूसरी बार उन्होंने बिासपुर संभाग में रैली की है. शनिवार को बिलासपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गौठान घोटाला, शराब घोटाला, डीएमएफ फंड में गड़बड़ी और धान खरीदी में केंद्र की भूमिका को नकारने का आरोप लगाया था. पीएम के सभी आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से जवाब आया है. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम ने पीएम के आरोपों पर जबरदस्त पलटवार किया है.

  • LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/kLfHlmgUQ1

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे पीएम: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे हैं. बीजेपी के लोग दोहरी बात न करें. पीएम ने रेलवे के बारे में कहा कि 6 हजार करोड़ रुपये दिए. सिर्फ कोयला ढुलाने के लिए. जिस दिन पीएम मोदी ने बिलासपुर का दौरा किया. उस दिन भी 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई. रेलवे के इतिहास में इतनी ट्रेनें नहीं रद्द हुई. जितनी अभी हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ये बदला क्यों ले रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ के सात लाख लोगों को आवास दे रहे हैं. हमने 2011 के बाद सर्वे कराया. सात लाख आवास 2011 के सर्वे के हिसाब से था. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. हमने जो किश्त जारी किया है. उसमें केंद्र अपना अंश जारी कर दे. पीएम बस्तर दौरे से पहले किश्त जारी कर दे. पीएम जी से आग्रह है कि वह किश्त जारी कर दें. केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है"

धान खरीदी पर बोला हमला: सीएम बघेल के पीएम मोदी पर पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि" केंद्र ने कहा कि 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करने की बात कही थी. अब यह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कर रहे हैं. धान खरीदी पर अलग अलग बात कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि एक एक दाना धान खरीदेंगे. जो लिखित आदेश है वह सही है जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं. वह सही है. फिर ये कह रहे हैं कि बहुत घोटाला हो रहा है. रमन सिंह की पुराना ऑडियो सुन लें. एक साल कमीशनखोरी बंद कर दें. 30 साल राज करेंगे. पीएससी स्कैम मामले में इनके पास कोई सबूत है तो हमें दें. हम जांच कराएंगे. अब पीएम पीएससी स्कैम पर जांच की बात कह रहे हैं. झीरम पर भी यह जांच करने की बात कहते थे. आज तक जांच नहीं हुई."

नगरनार स्टील प्लांट को लेकर पीएम ने किया अटैक: पीएम मोदी बस्तर दौरे में नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि "नगरनार की जमीन आदिवासियों और किसानों की है.जमीन एनएमडीसी को स्टील प्लांट बनाने के लिए दी गई थी.उस समय हमने विरोध किया था, लेकिन उन्हें मुआवजा, पुनर्वास नहीं दिया गया , या नौकरियां नहीं दी गई. इसके लिए बस्तर में कांग्रेस ने इसका विरोध किया.जब हम विपक्ष में थे, तो हमने पत्र लिखा था कि उनका पुनर्वास करें और उन्हें नौकरी दें. जब हम सत्ता में आए, तो हमने एक सरकारी प्रस्ताव पारित किया कि अगर एनएमडीसी संचालन करने में सक्षम नहीं है. स्टील प्लांट है तो राज्य सरकार इसे चलाएगी. लेकिन केंद्र सरकार इस पर सहमत नहीं हुई. हम केंद्र को प्लांट में हुए खर्च की राशि भी लौटाने को तैयार हैं. लेकिन केंद्र नहीं मानी और हमें इस प्लांट को चलाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है''

PM Modi Targets Congress On Corruption: "बघेल सरकार में सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार, केंद्र की तारीफ करने पर सिंहदेव को घेर रही कांग्रेस": पीएम नरेंद्र मोदी
Modi Says Congress Hating Dalits OBC: कांग्रेस मोदी से नफरत करती है, दलितों और पिछड़ों का विकास ये नहीं देख सकते: पीएम नरेंद्र मोदी
TS Singhdev Praised PM Modi: रायगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए उसके बाद मंच पर क्या हुआ ?

सिंहदेव ने पीएम पर बोला जवाबी हमला (TS Singh deo Targets PM Modi) : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" अगर छत्तीसगढ़ में घोटाले हुए हैं तो मोदी सरकार इसकी जांच कराए. उन्हें जानकारी नहीं है तो आरोप नहीं लगाने चाहिए. इसकी जांच करानी चाहिए. अगर वह गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्हें बताना चाहिए कि कितनी राशि का घोटाला हुआ. अगर पीएससी स्कैम के लिए उन्होंने आरोप लगाया है .ऐसी कोई बात है तो इसकी जांच होनी चाहिए."

पीएम ने बिलासपुर की रैली में क्या कहा था: पीएम ने बिलासपुर की रैली में बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गोबर घोटाला, शराब घोटाला और डीएमफ घोटाले का आरोप लगाया था. पीएम ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने के भी संगीन इल्जाम लगाए थे. रेलवे के विकास की बात छत्तीसगढ़ में कही. इसके अलावा धान का एक एक दाना केंद्र की तरफ से खरीदे जाने की बात पीएम ने कही थी. जिस पर सीएम बघेल ने हमला बोला है.

पीएम मोदी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. बीते दो महीनों में पीएम ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है. दूसरी बार उन्होंने बिासपुर संभाग में रैली की है. शनिवार को बिलासपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गौठान घोटाला, शराब घोटाला, डीएमएफ फंड में गड़बड़ी और धान खरीदी में केंद्र की भूमिका को नकारने का आरोप लगाया था. पीएम के सभी आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से जवाब आया है. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम ने पीएम के आरोपों पर जबरदस्त पलटवार किया है.

  • LIVE: माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/kLfHlmgUQ1

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे पीएम: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे हैं. बीजेपी के लोग दोहरी बात न करें. पीएम ने रेलवे के बारे में कहा कि 6 हजार करोड़ रुपये दिए. सिर्फ कोयला ढुलाने के लिए. जिस दिन पीएम मोदी ने बिलासपुर का दौरा किया. उस दिन भी 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई. रेलवे के इतिहास में इतनी ट्रेनें नहीं रद्द हुई. जितनी अभी हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ये बदला क्यों ले रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ के सात लाख लोगों को आवास दे रहे हैं. हमने 2011 के बाद सर्वे कराया. सात लाख आवास 2011 के सर्वे के हिसाब से था. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. हमने जो किश्त जारी किया है. उसमें केंद्र अपना अंश जारी कर दे. पीएम बस्तर दौरे से पहले किश्त जारी कर दे. पीएम जी से आग्रह है कि वह किश्त जारी कर दें. केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है"

धान खरीदी पर बोला हमला: सीएम बघेल के पीएम मोदी पर पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि" केंद्र ने कहा कि 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करने की बात कही थी. अब यह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कर रहे हैं. धान खरीदी पर अलग अलग बात कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि एक एक दाना धान खरीदेंगे. जो लिखित आदेश है वह सही है जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं. वह सही है. फिर ये कह रहे हैं कि बहुत घोटाला हो रहा है. रमन सिंह की पुराना ऑडियो सुन लें. एक साल कमीशनखोरी बंद कर दें. 30 साल राज करेंगे. पीएससी स्कैम मामले में इनके पास कोई सबूत है तो हमें दें. हम जांच कराएंगे. अब पीएम पीएससी स्कैम पर जांच की बात कह रहे हैं. झीरम पर भी यह जांच करने की बात कहते थे. आज तक जांच नहीं हुई."

नगरनार स्टील प्लांट को लेकर पीएम ने किया अटैक: पीएम मोदी बस्तर दौरे में नगरनार स्टील प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि "नगरनार की जमीन आदिवासियों और किसानों की है.जमीन एनएमडीसी को स्टील प्लांट बनाने के लिए दी गई थी.उस समय हमने विरोध किया था, लेकिन उन्हें मुआवजा, पुनर्वास नहीं दिया गया , या नौकरियां नहीं दी गई. इसके लिए बस्तर में कांग्रेस ने इसका विरोध किया.जब हम विपक्ष में थे, तो हमने पत्र लिखा था कि उनका पुनर्वास करें और उन्हें नौकरी दें. जब हम सत्ता में आए, तो हमने एक सरकारी प्रस्ताव पारित किया कि अगर एनएमडीसी संचालन करने में सक्षम नहीं है. स्टील प्लांट है तो राज्य सरकार इसे चलाएगी. लेकिन केंद्र सरकार इस पर सहमत नहीं हुई. हम केंद्र को प्लांट में हुए खर्च की राशि भी लौटाने को तैयार हैं. लेकिन केंद्र नहीं मानी और हमें इस प्लांट को चलाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है''

PM Modi Targets Congress On Corruption: "बघेल सरकार में सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार, केंद्र की तारीफ करने पर सिंहदेव को घेर रही कांग्रेस": पीएम नरेंद्र मोदी
Modi Says Congress Hating Dalits OBC: कांग्रेस मोदी से नफरत करती है, दलितों और पिछड़ों का विकास ये नहीं देख सकते: पीएम नरेंद्र मोदी
TS Singhdev Praised PM Modi: रायगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए उसके बाद मंच पर क्या हुआ ?

सिंहदेव ने पीएम पर बोला जवाबी हमला (TS Singh deo Targets PM Modi) : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम पर जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" अगर छत्तीसगढ़ में घोटाले हुए हैं तो मोदी सरकार इसकी जांच कराए. उन्हें जानकारी नहीं है तो आरोप नहीं लगाने चाहिए. इसकी जांच करानी चाहिए. अगर वह गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्हें बताना चाहिए कि कितनी राशि का घोटाला हुआ. अगर पीएससी स्कैम के लिए उन्होंने आरोप लगाया है .ऐसी कोई बात है तो इसकी जांच होनी चाहिए."

पीएम ने बिलासपुर की रैली में क्या कहा था: पीएम ने बिलासपुर की रैली में बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गोबर घोटाला, शराब घोटाला और डीएमफ घोटाले का आरोप लगाया था. पीएम ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने के भी संगीन इल्जाम लगाए थे. रेलवे के विकास की बात छत्तीसगढ़ में कही. इसके अलावा धान का एक एक दाना केंद्र की तरफ से खरीदे जाने की बात पीएम ने कही थी. जिस पर सीएम बघेल ने हमला बोला है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:24 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.