नई दिल्ली: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेता 26 अक्टूबर को जुटेंगे. पार्टी के सभी महासचिवों, प्रभारी और राज्य इकाई प्रमुखों की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
बैठक के दौरान पार्टी के नए सदस्यता अभियान और इसके तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की जाएगी. इस संबंध में एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र भेजा है.
पार्टी मुख्यालय में मंगलवार 26 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे होने वाली बैठक में एआईसीसी महासचिव, प्रभारी और पीसीसी अध्यक्ष शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान सदस्यता अभियान और जन जागरण अभियान की तैयारी और प्रस्तावित सतत प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी.
पार्टी नेता पांच राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस ने सरकार से पूछा, अनुच्छेद 370 हटाने से क्या कश्मीर में शांति आई?
(पीटीआई)