गढ़चिरौली(महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के तीन जिलों में पिछले 10 महीनों में 13 लोगों की जान लेने वाले एक बाघ को गुरुवार को राज्य के गढ़चिरौली जिले में वन विभाग ने पकड़ लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'सीटी-1' नाम का बाघ गढ़चिरौली के वडसा वन क्षेत्र में घूम रहा था और मानव जीवन के लिए खतरा बन रहा था. अधिकारी ने कहा कि बाघ ने पिछले साल दिसंबर से 13 लोगों की हत्या की थी.
पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे DM का बेतुका बयान, कहा- Zomato सर्विस नहीं चला रही सरकार
वडसा में छह, भंडारा जिले में चार और चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी वन रेंज में तीन लोग मारे गए थे. 4 अक्टूबर को एक बैठक में निर्देश दिया कि इस बाघ को पकड़ लिया जाए. जिसके बाद, तडोबा टाइगर रेस्क्यू टीम, चंद्रपुर, नवेगांव-नागजीरा की रैपिड रिस्पांस टीमों और अन्य इकाइयों ने बाघ को पकड़ने के लिए युद्धस्तर पर काम किया. अधिकारी ने कहा कि पहले इसे बेहोश किया गया और गुरुवार सुबह वडसा वन रेंज से कब्जा में कर लिया गया.