मसूरी : शहर के बार्लोगंज स्थित एक स्कूल में छात्र और स्टाफ के करीब एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया. मसूरी शहर के सेंट जॉर्ज कॉलेज के साथ गोलवे कॉटेज में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. स्थानीय लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी गई है.
कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में चार छात्र और करीब दस स्टाफ के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कुल 14 लोग स्कूल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही बताया कि स्कूल के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. स्कूल की रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया गया.
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि स्कूल के साथ गोलवे कॉटेज क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. इस बीच स्थानीय लोग अपने घरों में ही रहेंगे. पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा उपाय करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए गए हैं. पूरे क्षेत्र की सभी दुकानें, बैंक, कार्यालय सब बंद रहेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर पालिका प्रशासन को क्षेत्र में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ जन जागरूकता करने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. राणा ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर सहायक निदेशक डेयरी को क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला पूर्ति अधिकारी को क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री राशन, सब्जी, फल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ेंः कर्नाटक: एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना संक्रमित, गांव में हड़कंप