ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ लखनऊ में शिकायत, दिया था विवादित बयान - सर्व ब्राह्मण समाज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा नाराज है. भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने सोमवार दोपहर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी. एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:33 PM IST

लखनऊ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिस बयान को लेकर रायपुर में नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है. नंद कुमार बघेल ने 30 अगस्त को लखनऊ की एक सभा में ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया था. बयान में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर बाहर भगाने को कहा था. लखनऊ में इस बयान को लेकर हजरतगंज थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

लखनऊ स्थित एक सभा में नंद कुमार बघेल ने कहा था, 'हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों.' वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा था, 'ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार वो छीन रहे हैं और इसलिए उनसे लड़ाई जरूरी है. हम सरपंचों को कहेंगे कि ब्राह्मणवाद का विरोध करें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ लखनऊ में शिकायत.
नंद कुमार बघेल के इसी बयान को लेकर रायपुर में सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर पुतला फूंका और डीडी नगर थाने में तहरीर देकर नंद कुमार बघेल पर FIR दर्ज कराई थी. FIR दर्ज होने के बाद नंद कुमार बघेल के मुख्यमंत्री बेटे भूपेश बघेल ने साफ कह दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः छग : सीएम भूपेश बघेल के पिता की ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज

लखनऊ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिस बयान को लेकर रायपुर में नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है. नंद कुमार बघेल ने 30 अगस्त को लखनऊ की एक सभा में ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया था. बयान में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर बाहर भगाने को कहा था. लखनऊ में इस बयान को लेकर हजरतगंज थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

लखनऊ स्थित एक सभा में नंद कुमार बघेल ने कहा था, 'हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों.' वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा था, 'ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार वो छीन रहे हैं और इसलिए उनसे लड़ाई जरूरी है. हम सरपंचों को कहेंगे कि ब्राह्मणवाद का विरोध करें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ लखनऊ में शिकायत.
नंद कुमार बघेल के इसी बयान को लेकर रायपुर में सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर पुतला फूंका और डीडी नगर थाने में तहरीर देकर नंद कुमार बघेल पर FIR दर्ज कराई थी. FIR दर्ज होने के बाद नंद कुमार बघेल के मुख्यमंत्री बेटे भूपेश बघेल ने साफ कह दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः छग : सीएम भूपेश बघेल के पिता की ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.