लखनऊ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिस बयान को लेकर रायपुर में नंद कुमार बघेल पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है. नंद कुमार बघेल ने 30 अगस्त को लखनऊ की एक सभा में ब्राह्मणों पर विवादित बयान दिया था. बयान में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर बाहर भगाने को कहा था. लखनऊ में इस बयान को लेकर हजरतगंज थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
लखनऊ स्थित एक सभा में नंद कुमार बघेल ने कहा था, 'हमारा मकसद है कि जिसका वोट उसका राज, वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा, इस आंदोलन को हम करेंगे और ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा भेजेंगे, वो परदेसी हैं, विदेशी हैं, जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हों.' वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा था, 'ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, क्योंकि ब्राह्मण विदेशी हैं और हमको अछूत मानते हैं, हमारे सारे अधिकार वो छीन रहे हैं और इसलिए उनसे लड़ाई जरूरी है. हम सरपंचों को कहेंगे कि ब्राह्मणवाद का विरोध करें.
पढ़ेंः छग : सीएम भूपेश बघेल के पिता की ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज