ETV Bharat / bharat

दिल्ली G20 बैठक का केदारनाथ यात्रा पर पड़ा असर, बंद हुई सभी हेली सर्विसेज, जानें कारण

G20 Summit 2023 in Delhi दिल्ली में होने वाली G20 बैठक के लिए केदारनाथ यात्रा में लगी सभी हेली सर्विस कंपनियों को बुक किया गया है. ऐसे में 7 से लेकर 11 सितंबर तक केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा बंद रहेगी. इस बीच भक्तों को पैदल ही केदारनाथ पहुंचना होगा.

G20
G20 बैठक के लिए बुक किये गये केदारनाथ के हेलीकॉप्टर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 3:27 PM IST

G20 बैठक के लिए बुक किये गये केदारनाथ के हेलीकॉप्टर

देहरादून(उत्तराखंड): दिल्ली में होने जा रही G20 बैठक को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारियां की हैं. G20 बैठक को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिये गये हैं. साथ ही G20 बैठक के लिए भारत पहुंचने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. दिल्ली में होने वाली G20 बैठक का असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा में सर्विस देने में लगी तमाम हेली सर्विस को फिलहाल 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया है. इन ये हेली सेवाओं का इस्तेमाल G20 बैठक के लिए पहुंचने वाले नेताओं के लिए किया जाएगा.

G20
दिल्ली में जी 20 की तैयारियां

दरअसल, भारत सरकार ने केदारनाथ में उड़ान भरने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली G20 बैठक के लिए बुक कर लिया है. मौजूदा समय में लगभग 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ में सेवाएं दे रही हैं. ऐसे में मेहमानों के आने-जाने और मेहमानों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ की तमाम हेली सर्विस को दिल्ली में लगाया गया है. इस बीच जिन यात्रियों ने केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करवाई थी उन्हें 11 के बाद ही केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. इन दिनों केदारनाथ में पैदल यात्रा जारी रहेगी.

G20
दिल्ली में जी 20 की तैयारियां

पढ़ें- उत्तराखंड लोक संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई विदाई, देखें तस्वीरें

गढ़वाल आईजी करण सिंह नग्याल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया G20 के लिए यह फैसला लिया गया है. तमाम हेलीकॉप्टर दिल्ली में रहेंगे.उन्होंने तमाम हेली कंपनियों को निर्देशित किया है कि जो लोग हेली सर्विस की वजह से केदारनाथ या अन्य हेलीपैड पर पहुंचेंगे उन्हें किसी न किसी तरह से हेली सेवाओं से संबधित संदेश भेजा जाए. गढ़वाल आईजी करण सिंह नग्याल ने बताया केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस 11 सितंबर को शुरू होगी. तब तक पैदलमार्ग से केदारनाथ यात्रा जारी रहेगी.

पढ़ें- G20 डेलीगेट्स ने ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा, साधना में लीन नजर आए विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

G20 बैठक के लिए बुक किये गये केदारनाथ के हेलीकॉप्टर

देहरादून(उत्तराखंड): दिल्ली में होने जा रही G20 बैठक को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारियां की हैं. G20 बैठक को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिये गये हैं. साथ ही G20 बैठक के लिए भारत पहुंचने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. दिल्ली में होने वाली G20 बैठक का असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा में सर्विस देने में लगी तमाम हेली सर्विस को फिलहाल 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया है. इन ये हेली सेवाओं का इस्तेमाल G20 बैठक के लिए पहुंचने वाले नेताओं के लिए किया जाएगा.

G20
दिल्ली में जी 20 की तैयारियां

दरअसल, भारत सरकार ने केदारनाथ में उड़ान भरने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली G20 बैठक के लिए बुक कर लिया है. मौजूदा समय में लगभग 8 हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ में सेवाएं दे रही हैं. ऐसे में मेहमानों के आने-जाने और मेहमानों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ की तमाम हेली सर्विस को दिल्ली में लगाया गया है. इस बीच जिन यात्रियों ने केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करवाई थी उन्हें 11 के बाद ही केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. इन दिनों केदारनाथ में पैदल यात्रा जारी रहेगी.

G20
दिल्ली में जी 20 की तैयारियां

पढ़ें- उत्तराखंड लोक संस्कृति के कायल हुए विदेशी मेहमान, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हुई विदाई, देखें तस्वीरें

गढ़वाल आईजी करण सिंह नग्याल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया G20 के लिए यह फैसला लिया गया है. तमाम हेलीकॉप्टर दिल्ली में रहेंगे.उन्होंने तमाम हेली कंपनियों को निर्देशित किया है कि जो लोग हेली सर्विस की वजह से केदारनाथ या अन्य हेलीपैड पर पहुंचेंगे उन्हें किसी न किसी तरह से हेली सेवाओं से संबधित संदेश भेजा जाए. गढ़वाल आईजी करण सिंह नग्याल ने बताया केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस 11 सितंबर को शुरू होगी. तब तक पैदलमार्ग से केदारनाथ यात्रा जारी रहेगी.

पढ़ें- G20 डेलीगेट्स ने ऋषिकेश में गंगा आरती में लिया हिस्सा, साधना में लीन नजर आए विदेशी मेहमान, देखें तस्वीरें

Last Updated : Sep 6, 2023, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.