ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश के बीच रेल मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं बहाल - हल्दीबाड़ी चिलाहाटी रेलवे मार्ग

भारत और बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं रविवार को एक मालगाड़ी के पड़ोसी देश की यात्रा के साथ बहाल हो गईं. यह रेल मार्ग 50 साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा था.

Bhasha
Bhasha
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 9:52 PM IST

जलपाईगुड़ी : भारत और बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं रविवार को एक मालगाड़ी के पड़ोसी देश की यात्रा के साथ बहाल हो गईं. इस रेल मार्ग का पुनरुद्धार किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने 17 दिसंबर 2020 को इसका उद्घाटन किया था.

हालांकि महामारी की स्थिति के कारण उसके बाद आधिकारिक तौर पर मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चली. पत्थर के चिप्स से लदी 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी रविवार सुबह साढ़े दस बजे अलीपुरद्वार के डिमडिमा स्टेशन से निकली. यह हल्दीबाड़ी के रास्ते बांग्लादेश के चिलाहाटी जाएगी.

यह भी पढ़ें-विश्व बैंक की मदद से इंटरनेशनल इनीशिएटिव फॉर इंपैक्ट इवैल्यूएशन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने कहा कि हल्दीबाड़ी और चिलाहाटी के बीच पहली व्यावसायिक सेवा शुरू की गई.

(पीटीआई-भाषा)

जलपाईगुड़ी : भारत और बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे मार्ग पर वाणिज्यिक सेवाएं रविवार को एक मालगाड़ी के पड़ोसी देश की यात्रा के साथ बहाल हो गईं. इस रेल मार्ग का पुनरुद्धार किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने 17 दिसंबर 2020 को इसका उद्घाटन किया था.

हालांकि महामारी की स्थिति के कारण उसके बाद आधिकारिक तौर पर मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चली. पत्थर के चिप्स से लदी 58 डिब्बों वाली मालगाड़ी रविवार सुबह साढ़े दस बजे अलीपुरद्वार के डिमडिमा स्टेशन से निकली. यह हल्दीबाड़ी के रास्ते बांग्लादेश के चिलाहाटी जाएगी.

यह भी पढ़ें-विश्व बैंक की मदद से इंटरनेशनल इनीशिएटिव फॉर इंपैक्ट इवैल्यूएशन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के प्रवक्ता ने कहा कि हल्दीबाड़ी और चिलाहाटी के बीच पहली व्यावसायिक सेवा शुरू की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.