ETV Bharat / bharat

कॉलेज स्टूडेंट ने अपनी बुद्धिमानी से बचायी कई यात्रियों की जान

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:07 PM IST

कर्नाटक के स्टूडेंट ने अपनी हिम्मत और चतुराई से एक बस को बड़े हादसे से बचा लिया, जिससे कई लोगों की जान बच गई. ये छात्र पुत्तूर सेंट फिलोमेना के पहले पीयूसी छात्र सिजान हसन है, जो अपने साहसी कदम के लिए वाहवाही बटौर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मैंगलोर : कर्नाटक के स्टूडेंट ने अपनी हिम्मत और चतुराई से एक बस को बड़े हादसे से बचा लिया, जिससे कई लोगों की जान बच गई. ये छात्र पुत्तूर सेंट फिलोमेना के पहले पीयूसी छात्र सिजान हसन है, जो अपने साहसी कदम के लिए वाहवाही बटौर रहा है. घटना को लेकर उप्पिनंगडी निवासी सिजान से ईटीवी भारत ने बात की. उसने बताया कि वह गुरुवार शाम 4.25 बजे कॉलेज से घर जाने के लिए पुत्तूर बस स्टैंड पहुंचा. उनके शहर के लिए पुत्तूर धर्मस्थल एक्सप्रेस बस आई और सभी छात्र उसमें सवार हो गए. बस जब स्टॉप पर खड़ी थी, तो चालक व बस कंडक्टर नीचे उतर गए थे. बस छात्रों से भरी हुई थी.

उसने बताया कि बस के रुकने के करीब दो मिनट बाद अचानक गाड़ी पीछे की ओर जाने लगी. उसने कहा, "मैं ड्राइवर की सीट की पिछली सीट पर बैठा था. तब सभी घबराए हुए थे. मैं तुरंत ड्राइवर की सीट पर गया और ब्रेक लगाने की कोशिश करने लगा, जिसमें मैं सफल रहा और तभी पीछे की ओर जा रही बस रुक गई. इतने में दूसरी बस का कंडक्टर बस में चढ़ गया और हैंडब्रेक लगा दिया. मैंने घर पर अपने पिता की कार देखी और उसके ब्रेक के बारे में मुझे जानकारी थी. इस वजह से बस के पीछे की ओर जाने पर ब्रेक लगाना मेरे लिये आसान हो गया.

सेंट फिलोमेना पीयूसी कॉलेज के प्राचार्य फादर अशोक रायन क्रस्ट ने कहा कि छात्र समाज की दुर्दशा को लेकर चिंतित हैं. कोई भी आपदा आने पर वे सबसे पहले सामने आते हैं. उन्होंने सिजान की हिम्मत की सराहना की.

मैंगलोर : कर्नाटक के स्टूडेंट ने अपनी हिम्मत और चतुराई से एक बस को बड़े हादसे से बचा लिया, जिससे कई लोगों की जान बच गई. ये छात्र पुत्तूर सेंट फिलोमेना के पहले पीयूसी छात्र सिजान हसन है, जो अपने साहसी कदम के लिए वाहवाही बटौर रहा है. घटना को लेकर उप्पिनंगडी निवासी सिजान से ईटीवी भारत ने बात की. उसने बताया कि वह गुरुवार शाम 4.25 बजे कॉलेज से घर जाने के लिए पुत्तूर बस स्टैंड पहुंचा. उनके शहर के लिए पुत्तूर धर्मस्थल एक्सप्रेस बस आई और सभी छात्र उसमें सवार हो गए. बस जब स्टॉप पर खड़ी थी, तो चालक व बस कंडक्टर नीचे उतर गए थे. बस छात्रों से भरी हुई थी.

उसने बताया कि बस के रुकने के करीब दो मिनट बाद अचानक गाड़ी पीछे की ओर जाने लगी. उसने कहा, "मैं ड्राइवर की सीट की पिछली सीट पर बैठा था. तब सभी घबराए हुए थे. मैं तुरंत ड्राइवर की सीट पर गया और ब्रेक लगाने की कोशिश करने लगा, जिसमें मैं सफल रहा और तभी पीछे की ओर जा रही बस रुक गई. इतने में दूसरी बस का कंडक्टर बस में चढ़ गया और हैंडब्रेक लगा दिया. मैंने घर पर अपने पिता की कार देखी और उसके ब्रेक के बारे में मुझे जानकारी थी. इस वजह से बस के पीछे की ओर जाने पर ब्रेक लगाना मेरे लिये आसान हो गया.

सेंट फिलोमेना पीयूसी कॉलेज के प्राचार्य फादर अशोक रायन क्रस्ट ने कहा कि छात्र समाज की दुर्दशा को लेकर चिंतित हैं. कोई भी आपदा आने पर वे सबसे पहले सामने आते हैं. उन्होंने सिजान की हिम्मत की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.