ETV Bharat / bharat

भारतीय तटरक्षक बल ने सात मछुआरों को बचाया

तटरक्षक बल ने समय पर और त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में कारवार के पास मछली पकड़ने वाली एक नाव में आग लगने के बाद संकट में फंसे सात मछुआरों की जान बचा ली.

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 1:41 PM IST

sea
sea

बेंगलुरु/कारवार: भारतीय तटरक्षक बलों ने अरब सागर में कर्नाटक के कारवार के समीप अरब सागर में सात मछुआरों की जान बचाई है. भारतीय तटरक्षक बलों के अनुसार मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने वाली नौका वर्दा विनायक में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई. नौका में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

घटना के समय सात मछुआरें नौका में सवार थे. ये नौका कारवार बंदरगाह से 10 नौटीकल मील दूर थी. न्यू मैंगलोर के समुद्री बचाव केंद्र को मछुआरों की नाव में आग लगने की सूचना के बाद उनके बचाव के लिए तटरक्षक बल को बचाव पोत सी 155 के साथ रात 11 बजे के करीब रवाना किया गया.

भारतीय तटरक्षक बल ने सात मछुआरों को बचाया

ये पढ़ें: तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

इसके बाद तटरक्षक बल ने मौके पर पहुंच कर सात मछुआरों को तुरंत सुरक्षित निकाल कर दूसरे नौका आईएफबी वज्र तक पहुंचाया और उनकी नौका में लगी आग को तटरक्षक बल ने तीन घंटे की मेहनत के बाद बुझा दिया. इसके बाद मछुआरों को कारवार बंदरगाह तक आईएफबी वज्र नौका सहित सुरक्षित पहुंचा दिया गया. भारतीय तटरक्षक बल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बचाए गए सभी सात मछुआरें बिल्कुल स्वस्थ्य है और आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.

बेंगलुरु/कारवार: भारतीय तटरक्षक बलों ने अरब सागर में कर्नाटक के कारवार के समीप अरब सागर में सात मछुआरों की जान बचाई है. भारतीय तटरक्षक बलों के अनुसार मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने वाली नौका वर्दा विनायक में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई. नौका में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

घटना के समय सात मछुआरें नौका में सवार थे. ये नौका कारवार बंदरगाह से 10 नौटीकल मील दूर थी. न्यू मैंगलोर के समुद्री बचाव केंद्र को मछुआरों की नाव में आग लगने की सूचना के बाद उनके बचाव के लिए तटरक्षक बल को बचाव पोत सी 155 के साथ रात 11 बजे के करीब रवाना किया गया.

भारतीय तटरक्षक बल ने सात मछुआरों को बचाया

ये पढ़ें: तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे जहाज के चालक दल के बचाव अभियान में सहयोग किया

इसके बाद तटरक्षक बल ने मौके पर पहुंच कर सात मछुआरों को तुरंत सुरक्षित निकाल कर दूसरे नौका आईएफबी वज्र तक पहुंचाया और उनकी नौका में लगी आग को तटरक्षक बल ने तीन घंटे की मेहनत के बाद बुझा दिया. इसके बाद मछुआरों को कारवार बंदरगाह तक आईएफबी वज्र नौका सहित सुरक्षित पहुंचा दिया गया. भारतीय तटरक्षक बल की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बचाए गए सभी सात मछुआरें बिल्कुल स्वस्थ्य है और आग लगने की घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.