कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को तलब किया था. रुजिरा गुरुवार को यहां साल्ट लेक के सीजीओ परिसर पहुंचीं. रुजिरा को अपने बच्चे को गोद में लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते देखा गया. केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी लगभग चार घंटे से उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रुजिरा को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया था.
कुछ दिन पहले सीबीआई के अधिकारी सांसद अभिषेक बनर्जी के मुखर्जी रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे, और उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी. सीबीआई अधिकारियों ने कोयला तस्करी मामले का विवरण जानने के लिए रुजिरा से लंबी बातचीत की. दिल्ली से ईडी की टीम गुरुवार को रुजिरा से पूछताछ करने कोलकाता पहुंची. पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पूछताछ की जा रही है.
शीर्ष अदालत ने कहा था कि रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने से पहले संबंधित क्षेत्र के पुलिस आयुक्त और उच्च पदस्थ अधिकारियों को सूचित किया जाए. ईडी के सूत्रों के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव और बिधाननगर के पुलिस आयुक्त सुप्रतिम सरकार को बुधवार को एजेंसी ने सूचित किया कि वे रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करेंगे.
पढ़ें- कोयला तस्करी मामला : अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ, टीएमसी ने बताया राजनीति से प्रेरित
पढ़ें- बंगाल कोयला तस्करी घोटाला : सीएम ममता की बहू रुजिरा से ईडी करेगी पूछताछ