ETV Bharat / bharat

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बुजुर्ग सपा नेता को जड़ा थप्पड़, Video Viral - Metropolitan Deendayal Municipality

चंदौली में निकाय चुनाव में मतदान के बाद विवाद होने के बाद सीओ सीओ अनिरुद्ध सिंह ने समाजवादी पार्टी के बुजुर्ग नेता को थप्पड़ जड़ दिया. वायरल इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए सपा प्रवक्ता मनोज काका ने चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 6, 2023, 8:40 PM IST

चंदौली: यूपी निकाय चुनाव में सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. प्रशासनिक दावों के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न हुई. लेकिन मतदान बीतने के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान को लेकर बवाल, हंगामे और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी क्रम में सीओ द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एएसपी चंदौली को जांच करने का आदेश दे दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.



जिले की मिनी महानगर दीनदयाल नगर पालिका में मतदान के अंतिम दो घंटों में ज्यातर बूथों पर विवाद की स्थिति रही. काली महाल, मैनताली, अलीनगर समेत कई बूथों पर भाजपा व सपा समर्थक आमने सामने आ गए. जहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को डंडा पटकना पड़ा. इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने और धकियाते हुए वीडियो वायरल हुआ. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सपा नेता को थप्पड़ मारने का वीडियो ट्वीट करते हुए चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही डीजीपी, मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी को टैग कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.



सपा प्रवक्ता मनोज काका ने ट्वीट कर कहा कि चंदौली में अपराधियों के सामने मौन रहने वाली चंदौली पुलिस हर तरह के अपनी ताकत का इस्तेमाल केवल आम जनता पर ही क्यों करती है ? बीजेपी के अपराधी नेताओं के सामने बोलती बंद रहती है. आए दिन जनपद में हत्या लूट वसूली जमीनों पर कब्जा चल रहा है. उन अपराधियों पर थप्पड़ नहीं चला. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर डीजीपी मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने से ही कानून व्यवस्था सुदृढ़च होगी क्या ?



बता दें कि गुरूवार की शाम पूर्व चेयरमैन के पुत्र के साथ कुछ बात को लेकर कूड़ा बाजर चौकी इंचार्ज से बहस होने लगी. जिसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. बातचीत के क्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन के पुत्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगने की वजह से पूर्व चेयरमैन के पुत्र गिर गए. जिसके बाद पुलिस कर्मियों उन्हें धकियाते हुए ले गए. इस दौरान विरोध करने वाले एक बुजुर्ग सपा नेता को भी थप्पड़ जड़ दिया.



वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से सीओ अनिरुद्ध सिंह की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान सीओ ने बिना वजह शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता संग गालीगलौज व और बदसलूकी की. इतना ही नहीं सीओ मुगलसराय के निर्देश पर कांग्रेस के बूथ एजेंटों से मतदाता सूची भी छीन ली गई. जो निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है. साथ ही फर्जी वोट डालने वाले दो लोगों को भी अनिरुद्ध सिंह की सह पर छोड़ दिया गया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.


दरअसल, चंदौली में सीओ अनिरुद्ध सिंह की यह तीसरी बार तैनाती है. सीओ का बतौर इंस्पेक्टर पिछला कार्यकाल भी बहुत ही विवादित रहा है. उस वक्त भी व्यापारी को मारने के मामले उन्हें जिले से हटाया गया था. वहीं सीओ सकलडीहा रहते पिछले दिनों मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव और अनिरुद्ध सिंह का सिर लड़ाते वीडियो सामने आया. इसके बाद यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा नेता को थप्पड़ मारते का सीओ का वीडियो वायरल हो रहा है.



एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक सीओ अनिरुद्ध सिंह का थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एसपी के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में मौजूद है अनोखा गजट, 1972 से पहले के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट मौजूद

चंदौली: यूपी निकाय चुनाव में सीटों पर गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया. प्रशासनिक दावों के अनुसार मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न हुई. लेकिन मतदान बीतने के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान को लेकर बवाल, हंगामे और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी क्रम में सीओ द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एएसपी चंदौली को जांच करने का आदेश दे दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.



जिले की मिनी महानगर दीनदयाल नगर पालिका में मतदान के अंतिम दो घंटों में ज्यातर बूथों पर विवाद की स्थिति रही. काली महाल, मैनताली, अलीनगर समेत कई बूथों पर भाजपा व सपा समर्थक आमने सामने आ गए. जहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को डंडा पटकना पड़ा. इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह द्वारा सपा नेता को थप्पड़ मारने और धकियाते हुए वीडियो वायरल हुआ. सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सपा नेता को थप्पड़ मारने का वीडियो ट्वीट करते हुए चंदौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही डीजीपी, मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी को टैग कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.



सपा प्रवक्ता मनोज काका ने ट्वीट कर कहा कि चंदौली में अपराधियों के सामने मौन रहने वाली चंदौली पुलिस हर तरह के अपनी ताकत का इस्तेमाल केवल आम जनता पर ही क्यों करती है ? बीजेपी के अपराधी नेताओं के सामने बोलती बंद रहती है. आए दिन जनपद में हत्या लूट वसूली जमीनों पर कब्जा चल रहा है. उन अपराधियों पर थप्पड़ नहीं चला. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर डीजीपी मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने से ही कानून व्यवस्था सुदृढ़च होगी क्या ?



बता दें कि गुरूवार की शाम पूर्व चेयरमैन के पुत्र के साथ कुछ बात को लेकर कूड़ा बाजर चौकी इंचार्ज से बहस होने लगी. जिसके बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. बातचीत के क्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने समाजवादी पार्टी के पूर्व चेयरमैन के पुत्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ लगने की वजह से पूर्व चेयरमैन के पुत्र गिर गए. जिसके बाद पुलिस कर्मियों उन्हें धकियाते हुए ले गए. इस दौरान विरोध करने वाले एक बुजुर्ग सपा नेता को भी थप्पड़ जड़ दिया.



वहीं, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से सीओ अनिरुद्ध सिंह की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान सीओ ने बिना वजह शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता संग गालीगलौज व और बदसलूकी की. इतना ही नहीं सीओ मुगलसराय के निर्देश पर कांग्रेस के बूथ एजेंटों से मतदाता सूची भी छीन ली गई. जो निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है. साथ ही फर्जी वोट डालने वाले दो लोगों को भी अनिरुद्ध सिंह की सह पर छोड़ दिया गया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.


दरअसल, चंदौली में सीओ अनिरुद्ध सिंह की यह तीसरी बार तैनाती है. सीओ का बतौर इंस्पेक्टर पिछला कार्यकाल भी बहुत ही विवादित रहा है. उस वक्त भी व्यापारी को मारने के मामले उन्हें जिले से हटाया गया था. वहीं सीओ सकलडीहा रहते पिछले दिनों मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव और अनिरुद्ध सिंह का सिर लड़ाते वीडियो सामने आया. इसके बाद यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा नेता को थप्पड़ मारते का सीओ का वीडियो वायरल हो रहा है.



एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक सीओ अनिरुद्ध सिंह का थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एसपी के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-अमीरुद्दौला लाइब्रेरी में मौजूद है अनोखा गजट, 1972 से पहले के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.