ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में 41 जिंदगियां बचाने वाले 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्मानित, डिक्स ने कही ये बड़ी बात - रैट माइनर्स सम्मानित

CM Dhami honored rat miners सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले 'रैट माइनर्स को सम्मानित किया. सीएम धामी सभी माइनर्स का शॉल ओढ़ाकर और 50 हजार रुपए की सम्मानित राशि देकर उनका सम्मान किया.

Rat miners honored
रैट माइनर्स सम्मानित
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 7:17 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): दुनिया का तीसरा और देश का पहला सबसे लंबा रेस्क्यू अभियान के रूप में जाना जाने वाला उत्तरकाशी का सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में 'रैट माइनर्स' का अमूल्य योगदान रहा. 12 नवंबर 2023 को सिलक्यारा टनल हादसा घटने के 17वें दिन यानी 28 नवंबर 2023 को 'रैट माइनर्स' के सहयोग से सुरंग में फंसे 41 लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राज्य सरकार की तरफ से इन रैट माइनर्स को कई बार सम्मानित किया गया. गुरुवार को सीएम धामी ने एक बार फिर इन 'रैट माइनर्स' टीम के 12 लोगों को सम्मानित किया.

  • सिलक्यारा बचाव अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी "रैट माइनर्स" को सम्मानित किया। pic.twitter.com/o2BPjqrzOu

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरुवार को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले 'रैट माइनर्स' को सम्मानित किया. सीएम धामी ने रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर और 50-50 हजार रुपए के चेक देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 'रैट माइनर्स' ने सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्य के लिए वे सराहना के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने एक अमूल्य कार्य किया है.

Rat miners honored
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के रैट माइनर्स को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया. इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र और राज्य की 6 एजेंसियों समेत कई विभाग लगे हुए थे. लेकिन आखिर में दिल्ली से आई 'रैट माइनर्स' की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हुआ.

Rat miners honored
सीएम धामी ने रैट माइनर्स को सम्मान के रूप में 50 हजार रुपए के चेक सौंपे.
ये भी पढ़ेंः जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना
Rat miners honored
सीएम धानी माइनर्स का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिक्स ने फिर किया याद: वहीं, सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में विदेश से भी मदद ली गई. इसमें सबसे पहले अमेरिकन ऑगर मशीन रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का भी रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान रहा. अब एक बार फिर डिक्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन को याद करते हुए सोशल मीडिया के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर कुछ बातें कही हैं.

  • Many people have asked me- Why were you asked to come and help those miners?
    I took 59 years to prepare for the Silkyara rescue - and needed every lesson I’d ever learnt, to make my small contribution to its success. My life has been dedicated to trying to do the right thing.… pic.twitter.com/zlfOr4WsAN

    — Arnold Dix Prof (@Arnolddix) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे पूछा- आपको उन खनिकों (श्रमिकों) की मदद करने के लिए क्यों कहा गया? सिलक्यारा बचाव की तैयारी में मेरे 59 साल का अनुभव लगा. इसकी सफलता में अपना छोटा सा योगदान देने के लिए मुझे हर उस सबक की जरूरत थी जो मैंने कभी सीखा था. मेरा जीवन सही काम करने की कोशिश करने के लिए समर्पित रहा है. एक बेहतर दुनिया के लिए काम करना- ठोस कार्यों के साथ- 21वीं सदी के सभ्य इंसानों की पहचान है और, मेरी विनम्र राय में, आगे बढ़ने का रास्ता है. आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. मैं वास्तव में विनम्र हूं. ये दुनिया आपकी भी हो सकती है'.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

देहरादून (उत्तराखंड): दुनिया का तीसरा और देश का पहला सबसे लंबा रेस्क्यू अभियान के रूप में जाना जाने वाला उत्तरकाशी का सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में 'रैट माइनर्स' का अमूल्य योगदान रहा. 12 नवंबर 2023 को सिलक्यारा टनल हादसा घटने के 17वें दिन यानी 28 नवंबर 2023 को 'रैट माइनर्स' के सहयोग से सुरंग में फंसे 41 लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राज्य सरकार की तरफ से इन रैट माइनर्स को कई बार सम्मानित किया गया. गुरुवार को सीएम धामी ने एक बार फिर इन 'रैट माइनर्स' टीम के 12 लोगों को सम्मानित किया.

  • सिलक्यारा बचाव अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी "रैट माइनर्स" को सम्मानित किया। pic.twitter.com/o2BPjqrzOu

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरुवार को सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले 'रैट माइनर्स' को सम्मानित किया. सीएम धामी ने रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर और 50-50 हजार रुपए के चेक देकर उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 'रैट माइनर्स' ने सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्य के लिए वे सराहना के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने एक अमूल्य कार्य किया है.

Rat miners honored
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के रैट माइनर्स को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया. इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र और राज्य की 6 एजेंसियों समेत कई विभाग लगे हुए थे. लेकिन आखिर में दिल्ली से आई 'रैट माइनर्स' की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हुआ.

Rat miners honored
सीएम धामी ने रैट माइनर्स को सम्मान के रूप में 50 हजार रुपए के चेक सौंपे.
ये भी पढ़ेंः जिस पहाड़ को खोद न पाईं बड़ी-बड़ी मशीनें, सेना और मजदूरों के हाथों ने चीर दिया उसका सीना
Rat miners honored
सीएम धानी माइनर्स का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिक्स ने फिर किया याद: वहीं, सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में विदेश से भी मदद ली गई. इसमें सबसे पहले अमेरिकन ऑगर मशीन रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का भी रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान रहा. अब एक बार फिर डिक्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन को याद करते हुए सोशल मीडिया के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर कुछ बातें कही हैं.

  • Many people have asked me- Why were you asked to come and help those miners?
    I took 59 years to prepare for the Silkyara rescue - and needed every lesson I’d ever learnt, to make my small contribution to its success. My life has been dedicated to trying to do the right thing.… pic.twitter.com/zlfOr4WsAN

    — Arnold Dix Prof (@Arnolddix) December 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने मुझसे पूछा- आपको उन खनिकों (श्रमिकों) की मदद करने के लिए क्यों कहा गया? सिलक्यारा बचाव की तैयारी में मेरे 59 साल का अनुभव लगा. इसकी सफलता में अपना छोटा सा योगदान देने के लिए मुझे हर उस सबक की जरूरत थी जो मैंने कभी सीखा था. मेरा जीवन सही काम करने की कोशिश करने के लिए समर्पित रहा है. एक बेहतर दुनिया के लिए काम करना- ठोस कार्यों के साथ- 21वीं सदी के सभ्य इंसानों की पहचान है और, मेरी विनम्र राय में, आगे बढ़ने का रास्ता है. आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. मैं वास्तव में विनम्र हूं. ये दुनिया आपकी भी हो सकती है'.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

Last Updated : Dec 21, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.