पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में 'भीम संसद' कार्यक्रम में शिरकत किया. खचाखच भरे पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में लोगों के लिए छोटा पड़ गया. इस कार्यक्रम में ये देखकर नीतीश काफी खुश हुए और उन्होंने 2005 के पहले की बात को बतानी शुरू कर सभी को चौंका दिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को भी लपेटे में लिया. नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाते हुए कहा कि तब बिहार की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए बहुत काम किया गया.
भीम संसद में नीतीश ने दिलाई जंगलराज की याद! : नीतीश कुमार ने आई भीड़ से पूछा कि हमारी सरकार बनने से पहले, क्या कोई भी शाम को बाहर घूमता था? जब उनकी सरकार 2005 में आई तो सब सही किया. अब लोग बिना डरे देर रात तक घूमा करते हैं. पहले और अब में माहौल बदल चुका है. अब महिलाएं और लड़कियां भी रात में घर से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं.
"हमारी सरकार आने से पहले कोई शाम को बाहर घूमता था जी? जब हम आए तो सब ठीक किए. अब माहौल एकदम बदल गया है. अब लड़कियां और महिलाएं भी बेफिक्र होकार घर से बाहर घूमती हैं. किसी को कोई डर भय नहीं है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश ने अब ये क्या बोल दिया..? : बता दें कि सीएम नीतीश ने एक तरह से लालू-राबड़ी के जंगलराज की याद दिलाकर अपने कार्यकाल की तारीफ की. अभी महागठबंधन में आरजेडी सहयोगी पार्टी और सबसे बड़ी पार्टी है. नीतीश के मुंह से ये सब सुनकर सभी हैरानी में पड़ गए. इस दौरान नीतीश ने 'भीम संसद' को लेकर भी मंत्री अशोक चौधरी की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि इतने विशाल आयोजन के लिए अशोक चौधरी को मैं धन्यवाद देता हूं. भीड़ देखकर नीतीश इतने गदगद थे कि उनको कल बीजेपी के कार्यक्रम की भी याद आ गई.
बीजेपी को नीतीश ने नसीहत : उन्होंने बीजेपी के कार्यक्रम झलकारी बाई की जयंती में खाली पड़ी सीट को आधार बनाकर बीजेपी की लोकप्रियता पर सवाल खड़े किए. उन्होंने वेटनरी कॉलेज में जुटी अपार भीड़ की ओर इशारा करके कहने लगे कि केंद्र सरकार को ये भी देख लेना चाहिए, ताकि वो ये फर्क समझ सकें कि सिर्फ प्रचार से ही सबकुछ नहीं होता है. उन्होंने ये भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में इस मैदान में कभी इतनी भीड़ नहीं देखी. ये मैदान भी छोटा पड़ गया. इस कार्यक्रम को गांधी मैदान में होना चाहिए था.
''हमने समाज के हर तबके के लिए काम किया है. दलित समाज के लिए किए गए कामों से ये समाज भी अब मुख्य धारा में शामिल होकर आगे बढ़ेगा. हमने आरक्षण का दायरा इसीलिए बढ़ाया है ताकि इसका ज्यादा से ज्याद लाभ समाज के उन लोगों को मिले जो पीछे छूट गए. जो भी गरीब हैं, उन्हें विकास के लिए दो-दो लाख रुपया भी हमारी सरकार देगी. अगर केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा देकर मदद करती तो 2 साल में दे देंगे, ऐसे पांच साल में हम अपनी तरफ से ही मदद करेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें-